'सिकंदर' से 3 दिन पहले आ रही साउथ की धांसू फिल्म, बजट भी सलमान खान की मूवी से दोगुना!

Salman Khan Sikandar Release Update:  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को टक्कर देने साउथ की जो फिल्म आ रही है, उसका बजट भी इसके मुकाबले दोगुना बताया जा रहा है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जो ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है।

Sikandar To Clash With South Movies:  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट का ऐलान हाल ही में हुआ। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन इससे ठीक तीन दिन पहले साउथ की एक धांसू एक्शन-पॉलिटिकल ड्रामा रिलीज होने जा रही है, जिसका बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 20 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया , जो जबरदस्त है और दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों से कर रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

'सिकंदर' को टक्कर देने आ रही यह साउथ इंडियन फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है L2: Empuraan। यह मलयालम फिल्म है, जिसे 27 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इनमें मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका सुपरस्टार मोहनलाल की है, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इद्रजीत सुकुमारन, मंजू वॉरियर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी इसमें अहम् किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है।

Latest Videos

L2 Empuraan मोहनलाल की फिल्म किस फिल्म की सीक्वल

'L2 Empuraan' का निर्माण आशीर्वाद सिनेमाज ने श्री गोकुलम मूवीज और Lyca Productions के साथ मिलकर किया है। यह एक प्लांड ट्रायोलॉजी की दूसरी क़िस्त और 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट Lucifer की सीक्वल है। गौरतलब है कि मेकर्स ने Lucifer को तीन पार्ट में बनाने का प्लान बनाया था, जिसका पहला पार्ट 2019 में हुआ, जिसने वर्ल्डवाइड 177.50 Cr करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब देखना यह है कि L2 Empuraan Box Office पर क्या कमाल करती है।

सलमान खान की 'सिकंदर' का बजट और स्टार कास्ट

ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली 'सिकंदर' में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस