'सिकंदर' से 3 दिन पहले आ रही साउथ की धांसू फिल्म, बजट भी सलमान खान की मूवी से दोगुना!

Published : Mar 20, 2025, 11:20 AM ISTUpdated : Mar 20, 2025, 11:24 AM IST
Mohanlal L2 Empuraan Trailer

सार

Salman Khan Sikandar Release Update:  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को टक्कर देने साउथ की जो फिल्म आ रही है, उसका बजट भी इसके मुकाबले दोगुना बताया जा रहा है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जो ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है।

Sikandar To Clash With South Movies:  सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट का ऐलान हाल ही में हुआ। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन इससे ठीक तीन दिन पहले साउथ की एक धांसू एक्शन-पॉलिटिकल ड्रामा रिलीज होने जा रही है, जिसका बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 20 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया , जो जबरदस्त है और दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों से कर रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

'सिकंदर' को टक्कर देने आ रही यह साउथ इंडियन फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है L2: Empuraan। यह मलयालम फिल्म है, जिसे 27 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इनमें मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका सुपरस्टार मोहनलाल की है, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इद्रजीत सुकुमारन, मंजू वॉरियर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी इसमें अहम् किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है।

L2 Empuraan मोहनलाल की फिल्म किस फिल्म की सीक्वल

'L2 Empuraan' का निर्माण आशीर्वाद सिनेमाज ने श्री गोकुलम मूवीज और Lyca Productions के साथ मिलकर किया है। यह एक प्लांड ट्रायोलॉजी की दूसरी क़िस्त और 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट Lucifer की सीक्वल है। गौरतलब है कि मेकर्स ने Lucifer को तीन पार्ट में बनाने का प्लान बनाया था, जिसका पहला पार्ट 2019 में हुआ, जिसने वर्ल्डवाइड 177.50 Cr करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब देखना यह है कि L2 Empuraan Box Office पर क्या कमाल करती है।

सलमान खान की 'सिकंदर' का बजट और स्टार कास्ट

ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली 'सिकंदर' में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले किया है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी