साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने क्यों पहना था नेकलेस और चूड़ी? अब हुआ खुलासा

Published : Jul 31, 2025, 02:57 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 03:05 PM IST
Mohanlal

सार

Mohanlal ने हाल ही में फीमेल ज्वेलरी विज्ञापन करके सबको चौंका दिया था। ये ऐड खासा वायरल हुआ, लोगों ने उनके लुक के साथ साहास की भी सराहना की। वहीं अब स्टाइलिस्ट शांति ने अपने उस डर के बारे में बताया है जिसे एक्टर ने दूर किया था।   

Mohanlal Viral ADBreaks Gender Norms: मॉलीवुड स्टार मोहनलाल हाल ही में एक ज्वेलरी विज्ञापन ( Advertisement ) में नज़र आए थे। उनके नए अंदाज ने सबको आश्चर्य में डाल दिया था, इसमें उन्होंने gender norms की बारीकियों से चुनौती दी थी। विंसमेरा ज्वेल्स ( Vinsamera Jewels ) का यह विज्ञापन जल्द ही वायरल हो गया, और लोगों को मोहनलाल का लेडी ज्वेलरी के साथ किया गया एक्ट और आकर्षक रूप बेहद पसंद आया।

मोहनलाल की स्टाइलिस्ट को सता रहा था ये डर

अब मोहनलाल की स्टाइलिस्ट शांति कृष्णा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई अपनी चिंताओं के बारे में खुलकर बात की, उन्हें लगा कि मोहनलाल को ट्रोल किया जाएगा। शांति ने आगे बताया कि विज्ञापन की शूटिंग के दौरान वह 'बेहद स्ट्रेस' में थीं क्योंकि आजकल सेलेब्रिटी को ट्रोल किया जाना आम बात हो गई है। "हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां हर चीज़ को ट्रोल किया जाता है, और मैं सचमुच बहुत घबराई हुई थी। जब मैंने मोहनलाल सर से अपनी चिंताएं बताईं, तो उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि इसे एक artwork समझो और अपना बेस्ट दो। उन शब्दों ने सचमुच मेरा हौसला बढ़ा दिया।"

मोहनलाल ने बेहद कुशलता और नज़ाकत से किया ज्वेलरी का विज्ञापन

शांति ने बताया कि, मोहनलाल को परफॉर्म करते देखना 'पूरी तरह मैजिक' जैसा था, उनकी आशंकाओं के बावजूद सुपरस्टर इस विज्ञापन के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा, "मोहनलाल सर को परफॉर्म करते देखना हमेशा ही खुशी की बात होती है, लेकिन इस बार तो उन्होंने जादू जैसा कर दिया था। मुझे यकीन है कि ऐसा कुछ कर दिखाने का माद्दा सिर्फ़ उन्हीं में है। वह अपने नाखूनों से लेकर आंखों की हरकतों तक, हर बारीकी पर बेहद ध्यान देते थे, हर फ्रेम में उनका जादू कमाल का था।"

देखें मोहनलाल का ज्वेलरी ऐड-

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?