चंद्रबाबू नायडू ने दिया रामोजी राव की अर्थी को कंधा, श्रद्धांजलि देते वक्त इस हाल में दिखे

87 साल के रामोजी राव की अंतिम यात्रा रविवार को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी से निकाली गई। TDP नेता एन. चंद्रबाबू नायडू इस मौके पर पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पहुंचे और उन्होंने राव परिवार को सांत्वना दी।

Gagan Gurjar | Published : Jun 9, 2024 8:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया मुग़ल, फिल्म प्रोड्यूसर और हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव का अंतिम संस्कार रविवार को हैदराबाद में किया गया। तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नारा चंद्रबाबू नायडू ना केवल रामोजी राव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। राव की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एन.चंद्रबाबू नायडू रामोजी फिल्म सिटी से शुरू हुई रामोजी राव की अंतिम यात्रा में उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ मिलकर शामिल हो रहे हैं।

 

Latest Videos

 

नायडू के साथ उनकी पत्नी भुवनेश्वरी भी नज़र आईं

रामोजी राव की अंतिम यात्रा में एन. चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी नारा भुवनेश्वरी के साथ पहुंचे थे। वायरल तस्वीरों में नायडू और भुवनेश्वरी को रामोजी राव की पत्नी रमादेवी के साथ अगल-बगल बैठे और उन्हें सांत्वना देते देखा जा सकता है। कुछ तस्वीरों में नायडू रामोजी गुरु की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ाते भी दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी है, जो कहीं ना कहीं रामोजी के निधन से उनके दुख को बयां कर रही है।

 

 

8 जून को हुआ रामोजी राव का निधन

चेरुपुरी रामोजी राव का निधन 8 जून को तड़के तकरीबन 3:45 बजे हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में हुआ। बताया जा रहा है कि 5 जून को ब्लड प्रेशर बढ़ने और सांस लेने में तकलीफ के बाद रामोजी राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालात्त बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर भी लगाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शनिवार को उनकी पार्थिव देह को रामोजी फिल्मसिटी ले जाया गया था, जहां उनके चाहने वालों ने उनके अंतिम दर्शन किए। पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सांसद कंगना रनौत, सुपरस्टार महेश बाबू, अभिनेता रितेश देशमुख और तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया था और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

और पढ़ें…

वो डायरेक्टर, जिसकी हर फिल्म HIT, अब 600 करोड़ की मूवी लेकर आ रहा

कौन थे रामोजी राव, जिनकी फिल्मसिटी हर साल करती है 9000 करोड़+ की कमाई?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral