नहीं रहे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी के मालिक रामोजी राव, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

रामोजी राव का हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। 87 साल के रामोजी राव हैदराबाद स्थित रामजी फिल्म सिटी के संस्थापक हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jun 8, 2024 3:20 AM IST / Updated: Jun 08 2024, 09:40 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया मुग़ल और हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मसिटी रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन हो गया है। वे 87 साल के थे। शनिवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। रामोजी का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था और वे रामोजी फिल्म सिटी के अलावा तेलुगु न्यूज़ और एंटरटेनमेंट नेटवर्क ETV के मालिक भी थे। रामोजी की पार्थिव देह को उनके अंतिम दर्शनों के लिए रामोजी फिल्म सिटी ले जाया गया है। उनका अंतिम संस्कार आज ही हैदराबाद में हो सकता है।

BJP नेता जी. किशन रेड्डी ने किया रामोजी को याद

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जी. किशन रेड्डी ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने X पर लिखा है, "श्री रामोजी राव गुरु के निधन से स्तब्ध हूं। तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में अपने योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।"

 

 

तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने दी रामोजी को श्रद्धांजलि 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने X लिखा है, "रामोजी के बिना तेलुगु प्रेस और मीडिया में आए खालीपन को कभी नहीं भरा जा सकेगा। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहन संवेदना।"

रामोजी ने 60+ फ़िल्में और टीवी शो का निर्माण किया

चेरुकुरी रामोजी राव का जन्म 16 नवम्बर 1936 को पेडापरुपुडी, मद्रास प्रेसिडेंसी, ब्रिटिश इंडिया (अब आंध्र प्रदेश) में हुआ था। वे पेशे से मीडिया एंटरप्रेन्योर और फिल्म प्रोड्यूसर थे। वे रामोजी ग्रुप के मालिक थे, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद, इनाडू न्यूज पेपर, ETV नेटवर्क, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ऊषा किरण मूवीज की स्थापना की। उनके अन्य बिजनेस वेंचर्स में मार्गदरसी चिट फंड, डॉलफिन ग्रुप ऑफ़ होटल्स, कलंजी शॉपिंग मॉल, प्रिया पिकल्स औउर मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। रामोजी ने 60 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज का निर्माण किया था, जिनमें हिंदी में प्रतिघात, नाचे मयूरी, तेलुगु में चित्रम, तमिल में nidhu Inidhu Kadhal Inidhu, कन्नड़ में सिक्सर जैसी फ़िल्में शामिल हैं। 2016 में भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे दूसरे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

और पढ़ें…

खुले बाल, मेकअप गायब, चेहरे पर उदासी, ब्रेकअप की ख़बरों के बीच इस हाल में दिखीं मलाइका अरोड़ा

700 CR की फिल्म में रावण को 'रोडसाइड गुंडा' दिखाया, भड़कीं TV की सीता

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...
Dr Sudhanshu Trivedi LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट