भरी महफिल में इस एक्टर ने मारा हीरोइन को धक्का, देखते ही भड़के लोग, सुना रहे खरीखोटी

Published : May 30, 2024, 11:07 AM IST
Nandamuri Balakrishna Pushes Actress Anjali

सार

Nandamuri Balakrishna Pushes Actress Anjali. तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण ने हाल ही में एक इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सुपरस्टार को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार 63 साल के नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भरी महफिल में साउथ एक्ट्रेस अंजली को स्टेज पर धक्का मारते नजर आ रहे हैं। उनके धक्का देने की वजह से अंजली गिरते-गिरते बची। हुआ यूं कि नंदमुरी बालकृष्ण, अंजलि की अपकमिंग फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी (Gangs of Godavari) के प्री-रिलीज कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। इस मौके पर विश्वक सेन और नेहा शेट्टी भी मौजूद थे। नंदमुरी जैसे ही स्टेज पर पहुंचे और पता नहीं उन्हें क्या हुआ और उन्होंने अचानक अंजलि को धक्का मार दिया, जिससे वे शॉक्ड रह गई। हालांकि, अंजलि ने नंदमुरी की इस हरकत को हंसी में उड़ा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग नंदमुरी को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं।

 

 

नंदामुरी बालकृष्ण की हरकत पर क्यों बोले लोग

नंदामुरी बालकृष्ण का गंदी हरकत करते वीडियो देख लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें लगातार खरीखोटी सुना रहे हैं। एक बोला- ये बहुत ही अपमानजनक है, बर्दाशत नहीं किया जा सकता। एक अन्य ने लिखा- एक टैलेंट एक्ट्रेस के साथ ऐसा बिहेवियर स्वीकार्य नहीं है। एक बोला- यह बहुत अपमानजनक है, कितना अहंकारी आदमी है ये। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- ये ठेठ भारतीय पुरुष है जो एक महिला को पीटकर मर्दानगी दिखाने की कोशिश कर रहा है। एक ने अंजली का पक्ष लेते हुए लिखा- वह कोई जूनियर आर्टिस्ट नहीं बल्कि इंडस्ट्री में करीब 22 साल से सीनियर एक्ट्रेस हैं। एक बोला- यह हमला है और एक महिला की गरिमा नीचे दिखाने जैसा है, इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

नंदमुरी बालकृष्ण ने किया है 100 से ज्यादा फिल्मों में काम

आपको बता दें कि नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने करियर में अभी तक तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में अखंड, वीरसिम्हा रेड्डी, भगवंत केसरी, लीजेंड और सिम्हा बड़ी हिट रहीं। उन्हें आखिरी बार 2023 में आई फिल्म वीरसिम्हा रेड्डी में देखा गया था, जिसने दुनिया भर में 132.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित अखंड 2 है। नंदमुरी रिश्ते में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चाचा लगते हैं।

ये भी पढ़ें...

पहचान कौन ? रॉयल फैमिली से है ये एक्ट्रेस, अबतक नहीं दी एक भी HIT

पलक तिवारी की अदा पर फिदा सभी, पर इस बात पर आपस में भिड़े दीवाने, PIX

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी