धांसू है अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का 2nd Song, रश्मिका मंदाना के डांस मूव्स ने किया घायल

Allu Arjun Pushpa 2 Second Song Release. अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का दूसरा गाना बुधवार को रिलीज किया गया। इस धांसू गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी। फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को आएगी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का दूसरा गाना बुधवार को रिलीज किया गया। दूसरा गाना अंगारोन.. ने रिलीज के साथ बम फोड़ दिया। फैन्स गाना देखने के बाद दीवाने हो गए हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। गाने में अल्लू और रश्मिका के डांस मूव्स कमाल के हैं। दोनों के बीच शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा पुष्पा 2 का जो दूसरा गाना रिलीज किया गया है, वो सॉन्ग का मेकिंग वीडियो है। असल पिक्चर तो फिल्म रिलीज के बाद ही देखने को मिलेगी। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

Latest Videos

2024 की मोस्ट अवेडेट फिल्म है Pushpa 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि अंगारोन.. हिंदी में रिलीज किया गया है और इसे श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल रकीब आलम ने लिखे। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। गाने पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सुपरहिट जोड़ी अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना। एक अन्य ने लिखा- पुष्पा राज-श्रीवल्ली जोड़ी नं. वन। एक बोला- पुष्पा राज-श्रीवल्ली ने आग लगा दी। एक ने जोश में कमेंट करते हुए लिखा- अल्लू अर्जुन इस साल 15 अगस्त को बॉलीवुड में पूरी तरह छा गए। एक बोला- एक और ब्लॉकबस्टर गाना, अल्लू नाम ही काफी है। एक ने श्रेया घोषाल की आवाज की तारीफ करते हुए लिखा- बहुत ही शनदार आवाज।

कब रिलीज होगी Pushpa 2 The Rule

डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। 500 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम हिंदी के साथ बंगाली में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, राव रमेश, धनंजय, जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, शनमुख, अजय घोष और अनसूया भारद्वाज हैं। आपको बता दें कि पुष्पा 2 साल 2021 में आई पुष्पा 1 का सीक्वल है।

ये भी पढ़ें…

बिखरे बाल-बिना मेकअप बेहाल दिखीं अनंत अंबानी की चाची, पहचानना मुश्किल

काम के लिए तरसी, किए गंदे रोल, कौन है Panchayat 3 की प्रधान मंजू देवी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video