पता चल गया कब आएगा प्रभास की Kalki 2892 AD का ट्रेलर, फटाफट लिखकर रख लें डेट

Published : May 29, 2024, 12:33 PM IST
Prabhas Kalki 2892 AD Trailer Date

सार

Prabhas Kalki 2892 AD Trailer Date. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जून के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2892 AD) को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म का ट्रेलर रिवील करने का मेकर्स ने प्लान बनाया है। हालांकि, अभी पुख्ता डेट रिवील नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है ट्रेलर जून के पहले वीक में जारी किया जाएगा। फैन्स ये खबर सुनकर काफी उत्साहित है और ट्रेलर देखने का इंतजार रहे हैं। आपको बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन की यह फिल्म इसी साल 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Kalki 2892 AD के ट्रेलर रिलीज की तैयारी शुरू

फिल्म Kalki 2892 AD से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो टीम ने ट्रेलर रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है और बेहद उत्साहित है। अब तक जो भी रिलीज हुआ है उसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में मेकर्स को ट्रेलर से काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी एक एपिक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण सहित अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन भी हैं। फिल्म को काफी समय से शूट किया जा रहा है।

600 करोड़ है Kalki 2898 AD का बजट

आपको बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन और प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का बजट करीब 600 करोड़ है। इसे इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। इस फिल्म में अब तक ना देखे गए हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में जबरदस्त VFX यूज किया गया है। इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी रिलीज करने की प्लानिंग है।

ये भी पढ़ें…

बिखरे बाल-बिना मेकअप बेहाल दिखीं अनंत अंबानी की चाची, पहचानना मुश्किल

काम के लिए तरसी, किए गंदे रोल, कौन है Panchayat 3 की प्रधान मंजू देवी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी