एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नानी (Nani) की अपकमिंग फिल्म 'दसरा' (Dasara) ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। फिल्म की यह कमाई इसके थिएट्रिकल और डिजिटल राइट से हुई है। इसके चलते फिल्म ऑलरेडी प्रॉफिट में पहुंच गई है। जानिए डिटेल…
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सुधाकर चेरुकरी ने लगभग 65 करोड़ रुपए में किया है।
25
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिजिटल राइट्स लगभग 29 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। जबकि थिएट्रिकल राइट्स का सौदा मेकर्स ने लगभग 48 करोड़ रुपए में किया है।
35
इस हिसाब से देखें तो रिलीज से पहले ही फिल्म ने लगभग 77 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है, जो कि बजट से लगभग 12 करोड़ रुपए ज्यादा है। यह 12 करोड़ रुपए फिल्म का सीधा-सीधा प्रॉफिट है।
45
बात 'दसरा' की करें तो यह तेलुगु सिनेमा की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त प्यार मिल रहा है।
55
फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, समुथिरकानी, दीक्षित शेट्टी, सई कुमार और शामना कासिम जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। 30 मार्च को इस फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।