मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं तो मेलबर्न एयरपोर्ट पर उन्हें 1 लाख रुपए से ज्यादा के जुर्माने का सामना करना पड़ा। वजह थी उनके बैग से चमेली के फूल की माला का मिलना। जानिए क्या है मामला और कौन हैं नव्या नायर...
नव्या नायर पर ऑस्ट्रेलिया में लगा 1 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना
नव्या नायर हाल ही में विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा रखे गए ओणम सेलिब्रेशन में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं। इस दौरान मेलबर्न एयरपोर्ट पर उनके लगेज की चेकिंग हुई तो उनके बैग से लगभग 15 सेंटीमीटर लंबी चमेली की माला निकली। इसके बाद अधिकारियों ने उनके ऊपर 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा दिया, जो इंडियन करेंसी में लगभग 1.14 लाख रुपए होता है।
25
नव्या नायर पर चमेली के फूल के लिए जुर्माना क्यों लगा?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई जैव सुरक्षा और सीमा शुल्क कानूनों के तहत ताजा फूलों और पौधों की सामग्री को इम्पोर्ट करना पूरी तरह वर्जित है। इसे देश की खेती और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। इसलिए जब नव्या नायर चमेली की माला लेकर पहुंची तो इसे वहां के नियम का उलंघन माना गया और उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ा।
35
नव्या नायर ने कार्रवाई के बाद शेयर किया वीडियो
जुर्माने की कार्रवाई होने के बाद नव्या नायर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे केरल की पारंपरिक साड़ी पहने, एयरपोर्ट पर घूमती, खाना खाती, फ्लाइट में चढ़ती और खरीददारी करती नज़र आ रही हैं। उनके लाइट मूल वाले इस वीडियो को लोग मेलबर्न एयरपोर्ट वाली घटना से जोड़कर देख रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे अपने साथ हुई जुर्माने की कार्रवाई के मजे ले रही हैं।
45
नव्या नायर कौन हैं?
नव्या नायर साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 39 साल की नव्या बीते 24 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं उन्होंने 2001 में मलयाली फिल्म Ishtam से फिल्मों में कदम रखा था। बाद में वे 'नंदनम', 'ग्रामोफोन', 'सरकार दादा', 'सायरा', 'बॉस' और 'जानकी जाने' जैसी मलयालम, 'दृश्या' और 'दृश्या 2' जैसी कन्नड़ और 'अमृतम', 'माया कन्नडी' और 'रसिक्कुम सीमाने' जैसी तमिल फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।
55
नव्या नायर का असली नाम और फैमिली
नव्या नायर का जन्म 14 अक्टूबर 1985 को हुआ था। उनका असली नाम धन्या वीणा है। डायरेक्टर सिबी मलयाली ने उन्हें नव्या नायर नाम दिया। नव्या ने जनवरी 2010 में संतोष मेनन से शादी की, जो मुंबई में रहते हैं। 2010 में वे बेटे साईं कृष्ण की मां बनीं। मलयालम सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर के. मधु उनके मामा हैं।