
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने उन्हें एक बेहद खास तोहफा दिया, जिसकी कीमत करोड़ों में है। वहीं उनके इस तोहफे की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से हो रही है।
दरअसल विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो और नयनतारा रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार के पास अपने बच्चों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुमसे सच्चा, पागलपन भरा, गहरा प्यार करता हूं, मेरे अजहागी। दिल से और प्यार से भरे जीवन के लिए शुक्रिया। यूनिवर्स और भगवान का हमेशा हमें बेहतरीन पल देने के लिए शुक्रिया, हमेशा भरपूर प्यार, अटूट पॉजिटिविटी और शुद्ध सद्भावना से भरे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार की कीमत 10 करोड़ रुपए है। वहीं यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोग इस पोस्ट के देखने के बाद लोग कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..
Mastiii 4 पर सेंसर ने लगाए 7 कट, इस दिन रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय-रितेश देशमुख की फिल्म
अरबाज खान-शूरा ने दिखाई नन्ही परी की पहली झलक, फोटोज शेयर कर कही यह बात
आपको बता दें नयनतारा और विग्नेश ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 में शादी कर ली थी। फिर साल 2023 में सरोगेसी की मदद से उन्होंने दो जुड़वां बेटों को जन्म दिया था। नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार आर माधवन और सिद्धार्थ के साथ स्पोर्ट्स साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'टेस्ट' में देखा गया था। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही 'मन शंकर वर प्रसाद गरु', 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स', 'डियर स्टूडेंट्स', 'मन्नांगट्टी सिंस 1960', 'हाय, पैट्रियट', 'मुकुथी अम्मन 2' और 'रक्कई' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।