अरबाज खान और शूरा खान माता-पिता बन गए हैं। 5 अक्टूबर को उनकी बेटी सिपारा खान का जन्म हुआ। शूरा ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीरें साझा की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अरबाज खान और शूरा खान पेरेंट्स बन गए हैं। शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था। वहीं अब शूरा ने फैंस को अपनी न्यू बॉर्न बेटी सिपारा खान की पहली झलक दिखाई है। शूरा ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं। इसमें पहली फोटो में अरबाज और शूरा अपनी बेटी के नन्हे पैरों को प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में नन्ही परी अपने पिता का अंगूठा पकड़े हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, इन फोटो में अरबाज और शूरा ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

शूरा खान ने लिखा प्यार भरा कैप्शन

शूरा खान ने इन खूबसूरत फोटोज शेयर कर लिखा, 'सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा सिपारा खान।' वहीं अब यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। अरबाज खान और शूरा खान की बात करें, तो उन्होंने अपनी बेटी या नए पेरेंट्स बनने के बारे में और कोई जानकारी साझा नहीं की है।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने बेटे की दिखाई पहली झलक, खूबसूरत से नाम का किया खुलासा

Mastiii 4 पर सेंसर ने लगाए 7 कट, इस दिन रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय-रितेश देशमुख की फिल्म

 अरबाज-शूरा की लव स्टोरी

शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म को अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया था। वहीं शूरा फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कुछ दिनों तक डेट करने के बाद कपल 24 दिसंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान और शूरा खान में 22 साल का एज गैप है। आपको बता दें इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। इस शादी से अरबाज का 22 साल का बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। 19 साल की शादी के बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया, लेकिन उन्होंने साथ में मिलकर अपने बच्चे का पालन पोषण किया।