साउथ इंडियन एक्ट्रेस को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर लिखा- कई बार ताकत जुटाना मुश्किल होता है

Published : Feb 15, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 04:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु और तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस और सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पूर्व पत्नी रेणु देसाई हार्ट संबंधी बीमारी से जूझ रही हैं। खुद रेणु ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है। रेणु ने पोस्ट करने की वजह भी बताई है।

PREV
18

रेणु ने अपने पोस्ट में लिखा है, "मेरे सभी करीबी और प्रियजन जानते हैं कि मैं सालों से दिल और हेल्थ संबंधी अन्य इश्यूज से जूझ रही हूं। कई बार यह सब समझने की ताकत हासिल करना बेहद मुश्किल होता है।"

28

रेणु लिखती हैं, "आज इस पोस्ट को करने की वजह यह है कि मैं खुद को और अपनी समस्याओं से जूझ रहे ऐसे कई अन्य लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि हमें और स्ट्रॉन्ग होना होगा। चाहे जो भी हो, हमें प्रोसेस पर यकीन रखना चाहिए।"

38

बकौल रेणु, "खुद पर और जिंदगी पर यकीन मत खोइए। यूनिवर्स ने हमारे लिए कई अच्छी प्लानिंग की हुई है। कई बार जैसा कि स्कीपर द पेंग्विन ने कहा है, "मुस्कराओ और वेव करो।"

48

रेणु ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि उनका इलाज चल रहा है। वे दवा ले रही हैं, योग कर रही हैं और उचित पोषण भी ले रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे जल्दी ही नॉर्मल लाइफ में आएंगी और शूटिंग पर लौटेंगी। 

58

रेणु देसाई ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की, वैसे ही उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआएं मांगने लगे। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "आपको और ताकत मिले और आप स्ट्रॉन्ग होकर पहले की तरह जिंदगी में लौटें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, “भगवान आपको ढेर सारी ताकत दे। आप जल्दी स्वस्थ हों।”

68

रेणु देसाई ने 2009 में पवन कल्याण से शादी की और 2012 में उनका तलाक हो गया।

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो रेणु ने 'बद्री', 'जेम्स पांडू' और 'जॉनी' जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Read more Photos on

Recommended Stories