Prabhas Kalki 2898 AD Postpone To May 2024. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ स्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी अपने तय समय यानी 12 जनवरी 2024 को रिलीज नहीं होगी। इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अब 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके पीछे की सबसे बड़ी भी सामने आ गई है। वैसे, हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा किया था। टीजर देखते ही फैन्स ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया था। इसके बाद से फैन्स मूवी की रिलीज की इंतजार कर रहे हैं।
जानें Kalki 2898 AD की रिलीज डेट चेंज की वजह
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर और वैजयंती मूवीज के मालिक अश्विनी दत्त मूवी कल्कि 2898 एडी की डेट चेंज करने के पीछे एक खास वजह बता रहे हैं। दरअसल, 9 मई की तारीख का अश्विनी के लिए एक इमोशनल लगाव है क्योंकि उनकी पिछली फिल्में जगदेका वीरुडु अतिलोका सुंदरी और महानती, बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और ये दोनों फिल्में इसी तारीख पर रिलीज हुई थीं। इसके परिणामस्वरूप, वह कल्कि 2898 AD की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज को टालने की एक और वजह सामने आ रही है। माना जा रहा है कि प्रभास के फर्स्ट लुक पोस्टर को उसकी वीएफएक्स क्वालिटी के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। अब, मेकर्स दर्शकों को बेस्ट देने के लिए फिल्म के सीन्स इफेक्ट्स पर काम करने के लिए वक्त लेना चाहते हैं।
Kalki 2898 AD के बारे में
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म Kalki 2898 AD में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, दुलकिर सलमान, कमल हासन और राणा दग्गुबाती लीड रोल में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि के इर्द-गिर्द रहेगी। यह फिल्म कथित तौर पर लगभग 600 करोड़ रुपए के भारी बजट के साथ बनाई गई है, इसलिए इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में एक माना माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट
1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए
इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं