प्रभास की Kalki 2898 AD ने क्रैक की 1 और बंपर डील, झटके में वसूल लिया बजट का 63%

Published : Mar 29, 2024, 11:47 AM IST
prabhas film kalki 2898 ad cracks bumper deal

सार

Prabhas Film Kalki 2898 AD. साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वैसे मूवी 9 मई को रिलीज होने वाली है। इसी बीच खबर है कि फिल्म ने रिलीज से पहले अपने बजट की 63 फीसदी वसूली कर ली है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर आए दिन अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मूवी लोकसभा चुनाव के बाद रिलीज की जाएगी। इसी बीच फिल्म को लेकर धमाकेदार खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले एक बड़ी डील क्रैक की है। इस डील के तहत फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का 63 फीसदी लागत वसूल कर ली है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है।

सबसे महंगी इंडियन फिल्म कल्कि 2898 एडी

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म बताया जाता है। प्रभास के लीड रोल वाली साइंस-फिक्शन फिल्म 600 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स से पता चला है कि फिल्म ने अपनी लागत का 63% पहले ही ओटीटी राइट्स के जरिए वसूल कर लिया है। बता दें कि ये फिल्म नाग अश्विन और प्रभास की साथ में मूवी है। कोविड महामारी के कारण जुलाई 2021 में इसकी शूटिंग शुरू हुई। प्रोडक्शन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है और शूटिंग अभी भी जारी है।

Kalki 2898 AD के ओटीटी राइट्स

खबरों की मानें तो कल्कि 2898 एडी के निर्माता फिल्म के साउथ इंडिया राइट्स के लिए 200 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। अगर डील सफल होती है तो फिल्म अपने बड़े बजट का लगभग 33% वसूल कर लेगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी राइट्स की भारी मांग को देखते हुए हालिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी के ओटीटी अधिकारों को 175 करोड़ की लागत पर बेच जा रहा है। इस हिसाब से डिजिटल राइट्स के जरिए कमाया गया आंकड़ा 375 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है। अगर यह खबर सच है तो प्रभास की फिल्म ने अपने बजट का लगभग 63% वसूल कर लिया है।

Kalki 2898 AD के बारे में अधिक

डायरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। इनके अलावा कमल हासन, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, पशुपति, सास्वता चटर्जी, अन्ना बेन और राणा दग्गुबाती भी नजर आएंगे। वैसे तो कल्कि 2898 एडी 9 मई को रिलीज होने वाली है। हालांकि, खबरें हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं होने के कारण फिल्म रिलीज को पोस्टपोन भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...

कौन है यह खूबसूरत हसीना जिसने लगाया 710 करोड़ का चूना, जानें कैसे

2024 के 3 महीने में आईं 20 फिल्में, सिर्फ एक 300Cr+ और 4 सौ करोड़ पार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़