
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की हालिया रिलीज आदिपुरुष (Adipurush) चाहे डिजास्टर साबित हुई हो लेकिन उनका क्रेज और पॉपुलैरिटी अभी भी कम नहीं हुई है। फैन्स अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार (Salaar) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म दो पार्ट में बनी है और इसके पहले पार्ट का पार्ट का नाम सालार पार्ट 1 सीजफायर (Salaar: Part 1 Ceasefire)। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म मेकर्स थिएट्रिकल राइट्स बेचकर बड़ी संख्या में मुनाफा कमाने की उम्मीद कर रहे हैं। यदि रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुमान की मानें तो सालार को अपने दो पार्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए का रिवेन्यू मिलने की संभावना है।
प्रभास की सालार की पॉपुलैरिटी
ग्लूट की एक रिपोर्ट की मानें तो सालार केवल तेलुगु भाषी क्षेत्रों से 200 करोड़ रुपए एकत्र कर सकती है, बशर्त है वितरक निर्माताओं यानी होम्बेल फिल्म्स को उनकी मांग के अनुसार भुगतान करने के लिए राजी हों। बता दें कि सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील फिल्म के राजस्व के मामले में एक बड़ा रोल निभाते हैं। बेहतरीन कन्नड़ निर्देशकों में से एक प्रशांत नील को कन्नड़ राज्यों से काफी उम्मीदे हैं। दूसरी ओर, एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी में काम करने के बाद से प्रभास पैन इंडिया लेवल पर उभरे हैं। बॉलीवुड में भी उनका स्टारडम शानदार है। कहा जा रहा है कि प्रशांत नील और प्रभास की पॉपुलैरिटी से सालार को कन्नड़ और हिंदी बेल्ट से लगभग 400 करोड़ रुपए की कमाई करने की उम्मीद है।
सालार को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान
ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि सालार पार्ट 1 केवल थिएट्रिकल राइट्स से 500 करोड़ का रिवेन्यू मिलने की संभावना है। उनका मानना है कि सालार का दूसरा पार्ट अपनी रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर सकता है। वहीं, सालार का नेट कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए होगा। यदि ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान सच होता है, तो सालार के प्रोडक्शन की लागत वसूल हो जाएगी, जबकि ओटीटी अधिकार इसके लिए बोनस होंगे।
प्रभास की Salaar रिलीज डेट
हाल ही में रिलीज हुए प्रभास की फिल्म सालार के टीजर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में हैं। सालार पार्ट 2 के बारे में फिलहाल कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कहा जा रहा कि यह फिल्म अगले साल गर्मियों के महीनों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
इधर सारा अली खान का दिखा देसी अंदाज उधर सिर्फ टॉप पहने स्पॉट हुई ये हसीना, PHOTOS
कौन है ये जिसे कहा जाता है बॉलीवुड की Lady Mukesh Ambani
प्रियंका चोपड़ा का वो 1st PHOTOSHOOT, जो बना था किस्मत का गेमचेंजर
पति से अमीर प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी देख चकरा जाएगा माथा