700 Cr कमाने वाली प्रभास की Salaar का सीक्वल होल्ड पर, इस STAR की वजह से फिल्म पर ब्रेक

Published : Apr 29, 2024, 09:19 AM IST
prabhas salaar 2 on hold

सार

Prabhas Salaar 2 On Hold. 2023 में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया। इस फिल्म के बाद से ही फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ताजा जानकारी की मानें तो प्रभास की सलार 2 को होल्ड पर रख दिया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म सलार (Salaar) 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिले थे। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। सलार के ब्लॉकबस्टर होते ही इसके सीक्वेल की डिमांड बढ़ी और मेकर्स ने भी इस पर काम शुरू कर दिया। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि सलार 2 (Salaar 2) की शूटिंग प्रभास जल्दी ही शुरू करने वाला है, लेकिन अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलार 2 को होल्ड पर रख दिया गया है।

क्यों होल्ड पर प्रभास की Salaar 2

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सलार 2 पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। ताजा जानकारी जो सामने आ रही है वो यह कि फिल्म को होल्ड पर रखने की वजह जूनियर एनटीआर की 31वीं फिल्म है। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर प्रशांत नील सालार 2 पर नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर की 31वीं फिल्म पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म के पूरा होने पर ही मेकर्स सलार 2 पर काम शुरू करेंगे। आपको बता दें कि सलार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने सलार की शूटिंग के दौरान ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की घोषणा की थी। सलार खत्म होने के बाद वे इसी पर काम कर रहे हैं।

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी पहली फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टालने के बाद हाल ही में फाइनल रिलीज की घोषणा की गई। 600 करोड़ की इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है। इसके अलावा प्रभास राजा साहेब और स्पिरिट में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

ऐसे आलीशान घर में रहती है सीता दीपिका चिखलिया, इतने करोड़ की है मालकिन

वो मूवी जिसमें 1 सवाल का जवाब जानने टूट पड़े लोग,कमा डाले 1800 Cr+

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 1: NBK की अखंड 2 ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, BO हिला कमाए इतने
Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो