The Raja Saab को नहीं मिल रहे OTT खरीददार? ट्रेलर में देरी की वजह भी आई सामने

Published : Oct 03, 2025, 06:19 PM IST
The Raja Saab Trailer

सार

Prabhas की नई फिल्म 'The Raja Saab' के ट्रेलर का फैंस को इंतजार है, लेकिन OTT डील फाइनल न होने से रिलीज टली है। 400 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए कोई बड़ा प्लेटफॉर्म बड़ी कीमत पर लेने को तैयार नहीं है, जिससे मेकर्स परेशान हैं। 

Raja Saab Trailer Update: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है। उससे भी ज्यादा इंतज़ार किया जा रहा है इस फिल्म के ट्रेलर का। लेकिन इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच जो खबर सामने आई है वह उनके फैन्स की चिंता बढ़ा सकती है। अंदर खाने की खबर यह है कि मेकर्स अभी इस फिल्म की OTT डील का इंतज़ार कर रहे हैं और अभी तक कोई प्लेटफॉर्म फाइनल नहीं हो पाया है। इसके चलते फिलहाल उनकी टेंशन बढ़ी हुई है। क्योंकि इस फिल्म का निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपए में हुआ है और कोई बड़ा OTT प्लेटफॉर्म अभी इस फिल्म पर मोटी रकम लगाने को तैयार नहीं है।

कई प्लेटफॉर्म्स से चल रही मेकर्स की बात

ओटीटी प्ले ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मेकर्स कई प्लेटफॉर्म्स से बात कर रहे हैं। लेकिन टॉप प्लेटफॉर्म्स इस हॉरर कॉमेडी को भारी भरकम रकम में लेने के मूड में नहीं हैं। क्योंकि यह ज्यादातर तेलुगु मूल की फिल्म है। वे इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि मेकर्स हताश हो जाएं और कम कीमत पर इस फिल्म का सौदा कर लें। प्रभास बड़े स्टार हैं और उनकी फ़िल्में वर्ल्डवाइड देखी जाती हैं। लेकिन 'द राजा साब' वैसी एक्शन फिल्म नहीं है, जैसी वे आमतौर पर करते हैं। इसी वजह से OTT मालिकों के मन में इस फिल्म को लेकर संदेह है।

इसे भी पढ़ें : प्रभास ने ठुकराई ये 10 हिट मूवी, इन्हें कर बने अल्लू अर्जुन जैसे स्टार

'द राजा साब' के ट्रेलर में देरी क्यों हो रही?

इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि मेकर्स ने तय किया है कि वे इस फिल्म के ट्रेलर को तभी रिलीज करेंगे, जब इसके लिए OTT डील हो जाएगी। अब देखना यह है कि निर्माता कब तक डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ अपनी डील लॉक करते हैं और ट्रेलर दर्शकों के सामने लेकर आते हैं।

'द राजा साब' की शूटिंग पूरी हो चुकी

मारुति के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिर्फ एक रोमांटिक गाना बाकी रह गया है, जो दिसंबर में शूट किया जाएगा। तकरीबन दो साल से यह फिल्म बन रही है, जिसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त की भी अहम् भूमिका है। मालविका मोहनन इस फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू का रही है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

FAQs

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का ट्रेलर कब आएगा?

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स पहले OTT डील का इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे ही वे इस डील को लॉक करेंगे, फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा।

'द राजा साब' कब रिलीज होगी?

'द राजा साब' पहले 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे 9 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

क्या 'द राजा साब' की शूटिंग पूरी हो गई?

जी हां, 'द राजा साब' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिर्फ एक रोमांटिक गाना शूट होना बाकी है, जो दिसंबर में पूरा किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी