100 Cr में बिके FLOP प्रभास की सालार के ओवरसीज राइट्स, RRR-बाहुबली को पछाड़ इस मामले में TOP पर

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार को लेकर बिग अपडेट सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सालार के ओवरसीज राइट्स 100 करोड़ में बिके है। ऐसा करने वाली यह पहली फिल्म बन गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडस्ट्री के हैंडसम हंक प्रभास (Prabhas) अपनी शानदार परफॉर्मेंस और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हालांकि, काफी समय से उन्हेोंने कोई हिट फिल्म नहीं है और इसी वजह से उनको फ्लॉप का टैग मिला हुआ है। इसी बीच उनकी फिल्म सालार (Salaar) को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसे सुनते ही फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत नील (Prashanth Neel) के साथ उनकी अगली हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म सलार के ओवरसीज राइट्स सबसे ज्यादा कीमत में बिके है। कहा जा रहा है कि फिल्म के अधिकार करीब 100 करोड़ में बिके है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म को रिलीज से पहले ही करोड़ों का फायदा हो गया है।

सालार के ओवरसीज राइट्स 90-100 करोड़ में बिके

Latest Videos

सामने आ रही खबरों की मानें तो सालार के विदेशी अधिकार 90-100 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। कहा जा रहा है कि इतने बड़े आंकड़े के साथ प्रभास स्टारर टॉलीवुड फिल्मों की सूची में सबसे ज्यादा ओवरसीज राइट्स पाकर टॉप पर पहुंच गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन इस लिस्ट में अभी तक टॉप पर थी। इसके राइट्स 70 करोड़ रुपए बिके थे। जबकि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के राइट्स 68 करोड़ रुपए में बिके थे और यह फिल्म लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। प्रभास की साहो के राइट्स 42 करोड़ रुपए में बिके थे और यह फिल्म लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। प्रभास की राधे श्याम 25 करोड़ रुपए के साथ चौथे स्थान पर है।

200 करोड़ में बनी है प्रभास की सालार

केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म सालार, जिसमें तेलुगु सुपरस्टार प्रभास लीड रोल प्ले कर रहे हैं। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर कर रहे हैं। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में श्रुति हासन लीड रोल में है। लंबे समय से विदेशी बाजार इंडियन फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण रेवेन्यू सोर्स बन गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में फैले भारतीय प्रवासियों की वजह से कई फिल्में विदेशों में भारी मात्रा में कमाई कर रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। प्रभास के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि प्रभास ने बाहुबला के बाद कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है।

 

ये भी पढ़ें...

अजय देवगन की TOP 10 ओपनिंग डे कमाई वाली फिल्मों में Bholaa इस नंबर पर

PHOTOS: दुल्हन की तरह सजी दिखीं रेखा, विराट-अनुष्का ने इस अंदाज में दिए पोज, छाया सोनम कपूर का बॉस लुक

10 STARS: कोई बना नेता-क्रिकेटर का हमसफर, किसी ने की बिजनेसमैन से शादी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts