NMACC के लॉन्च में नए लुक में नजर आए रजनीकांत, सुपरस्टार की सादगी देख लोग बोले-ये हुई ना बात

नीता अंबानी के NMACC लॉन्च में रजनीकांत बेटी सौंदर्या के साथ शामिल हुए। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग रजनी की सादगी देख उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा के गॉड कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) शुक्रवार रात मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए। वे अपनी बेटी सौंदर्या के साथ पहुंचे थे। इस दौरान रजनीकांत अपने हमेशा वाले लुक से एकदम अलग नजर आ रहे थे। उन्होंने ब्लैक पेंट के साथ टी-शर्ट पहनी हुई थी, जबकि सौंदर्या ने इस दौरान ब्लू रंग का सूट पहना था। 72 साल के रजनीकांत ना केवल एकदम फिट दिख रहे थे, बल्कि उनकी फुर्ती भी देखने लायक थी। सेरेमनी के दौरान जहां सभी सेलिब्रिटीज सज-धजकर पहुंचे थे तो वहीं रजनीकांत और उनकी बेटी की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

इंटरनेट यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Latest Videos

NMACC में रजनीकांत के अपीयरेंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग उनकी सादगी की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये हुई ना बात। रियल थालाइवा इन द हाउस।" एक यूजर का कमेंट है, "थालाइवा सुपरस्टार रजनीकांत सर। इंडियन सिनेमा के बादशाह।" एक यूजर ने लिखा है, "द ग्रेट एंट्री।" एक यूजर ने पूछा है, "रजनीकांत के पास इतना पैसा है, वो बाल क्यों नहीं लगवाता है।" एक यूजर का कमेंट है, "सादा जीवन उच्च विचार।"

जियो कॉम्पलेक्स में है NMACC

बता दें कि नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का शुभारंभ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित जियो कॉम्पलेक्स में किया गया। लॉन्चिंग सेरेमनी में जहां रजनीकांत के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान, शाहिद कपूर जैसी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस जैसे राजनेता भी नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में

बात रजनीकांत के वर्क फ्रंट की करें तो उनकी अगली फिल्म 'जेलर' है, जो इसी साल दिवाली के मौके पर पैन इंडिया रिलीज की जाएगी। डायरेक्टर नेल्सन की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिवराजकुमार, मोहनलाल और तमन्ना भाटिया की भी अहम भूमिका होगी। इसके अलावा उन्हें अपनी बेटी ऐश्वर्या धनुष के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाल सलाम' में भी देखा जाएगा।

और पढ़ें…

NMACC लॉन्च में एक-दूजे में खोए PC-निक, देखें Lovey Dobey Moments

NMACC की लॉन्च सेरेमनी में लगा सितारों का मेला, 31 तस्वीरों में देखिए कौन-कौन पहुंचा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts