Ravanasura Trailer:साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ गदर मचाने आ रहे रवि तेजा, धांसू एक्शन से भरी है मूवी

Published : Mar 29, 2023, 08:53 AM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 08:56 AM IST
south superstar ravi teja upcoming film ravanasura trailer out KPJ

सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मास महाराजा के नाम से फेमस रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म रावणासुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डायरेक्टर सुधीर वर्मा की यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ड्रामा से भरपूर है। फिल्म ने रवि तेजा एकदम नए अवतार में दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रवि तेजा (Ravi Teja) तेलुगु सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। मास महाराजा के नाम से फेमस रवि तेजा की फिल्म रावणासुर (Ravanasura) का ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसका इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक गेम चेंजर साबित होगी क्योंकि इसमें तेजा के एक नए अवतार में नजर आएंगे। डायरेक्टर सुधीर वर्मा की फिल्म के सामने आया ट्रेलर एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। यह एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। रवि तेजा ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर शेयर कर बताया कि फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 2 मिनट 6 सेकंड के ट्रेलर में रवि जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए हैं।

ऐसा है रावणासुर का ट्रेलर

रवि तेजा की फिल्म रावणासुर का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर के शुरुआत में ही रवि जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। फिल्म में फैमिली ड्रामा के साथ एक्शन-थ्रिलर-सस्पेंस भी देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर फैन्स बेहद क्रेजी नजर आ रहे है और कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- जय हो मास महाराज की। एक अन्य ने लिखा- बहुत ही शानदार ट्रेलर, इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एक ने लिखा- रवि तेजा कॉमेडी, इमोशनल, मास रोल सभी में फिट है। एक बोला- रवि तेजा सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह दुनियभर के लाखों लोगों के लिए इमोशन्स है। एक ने लिखा- मास महाराजा की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

फिल्म Ravanasura के बारे में

रावणासुर एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशन सुधीर वर्मा ने किया है। फिल्म को अभिषेक नामा की अभिषेक पिक्चर्स और रवि तेजा की आरटी टीमवर्क्स द्वारा बैंकरोल किया जा रहा है। इसमें अनु इमैनुएल, मेघा आकाश, फारिया अब्दुल्ला, दक्षा नागरकर और पूजीता पोन्नदा लीड रोल में हैं। फिल्म में सुशांत अहम भूमिका में नजर आएंगे। रावणासुर का संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर और भीम द्वारा तैयार किया गया। 50 के बजट में बनी फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सुपर स्टार है रवि तेजा

आपको बता दें कि रवि तेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार है। हालांकि, काफी समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी पिछली फिल्म खिलाड़ी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। अब फैन्स के उनकी फिल्म रावणासुर से काफी उम्मीदें हैं।

 

ये भी पढ़ें...

बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में, BOX OFFICE पर होगी SRK- सलमान से जबरदस्त भिड़ंत

XXX Star आभा पॉल का सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, PHOTOS

2 बेटियों की मां ने फिल्मों में कदम रखते ही दिए थे बोल्ड सीन्स, फिर भी हुई FLOP, अब है गुमनाम

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी