
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विनायकन अपनी पत्नी बबिता से अलग हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी से अलग होने की घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के हिसाब से विनायकन ने अपनी पत्नी से सभी वैवाहिक और कानूनी संबंध तोड़ लिए हैं और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो विनायकन कई सालों से विवादों में रहे है और उनके विवादित बयानों ने उनकी मैरिड लाइफ पर काफी असर किया। इसी वजह से सालों से पत्नी के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। मीटू को लेकर विवादित बयान देकर भी विनायकन मुसीबत में फंसे थे। बता दें कि विनायकन ने तमिल-तेलुगु के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध
आपको बता दें कि विनायकन ने मीटू को लेकर विवादित बयान लेकर खलबली मचा दी थी। उन्होंने यह कहा था कि मीटू क्या है मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा था कि अगर औरतों संग सेक्स करने के लिए पूछना मीटू है तो वह ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए है। आपको बता दें कि विनायकन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1995 की मलयालम फिल्म मांथ्रिकम से की थी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। विनायकन ने तब हिंदी, तेलुगु और तमिल में भी अपनी शुरुआत की, लेकिन मलयालम के अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों में ज्यादा काम किया है।
विनायकन का वर्कफ्रंट
बात विनायकन के वर्कफ्रंट की करें तो वह रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर के नेक्स्ट में नजर आएंगे। वह एक पैन इंडिया फिल्म की भी कर रहे है, जिसकी शूटिंग लास्ट स्टेज पर है। वे मलयालम फिल्म करिन्थंदन का भी हिस्सा हैं और इसकी शूटिंग अभी चल रही है। विनायकन की लंबे समय से लंबित तमिल फिल्म ध्रुव नटचतिरम भी रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, चियान विक्रम के लीड रोल वाली फिल्म इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि विनायकन ने ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और कॉमेडियन का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने करियर में कई बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
ये भी पढ़ें...
आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडे की शादी तय, मिली घरवालों से हरी झंडी लेकिन फंसा है एक पेंज
अपनी कातिलाना अदाएं दिखाकर भी पूनम पांडे को पड़ी गालियां, VIRAL VIDEO में देखे SEXY फोटोशूट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।