39 साल के नानी को उनके फैन्स के बीच नेचुरल स्टार के तौर पर जाना जाता है। उनकी फिल्म 'दशहरा' का जबसे अनाउंसमेंट हुआ है, तभी से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस बीच सुपरस्टार ने फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट साझा किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु सिनेमा की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'दशहरा' (Dasara) 30 मार्च को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर श्रीकांत ओढ़ेला की इस फिल्म में नेचुरल स्टार के नाम से फेमस नानी (Nani) मुख्य भूमिका है। फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक सभी को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने किरदार में जान फूकने के लिए नानी ने इस फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग शराब पीकर की है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद नानी ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है।
नानी ने शेयर किया कोल माइंस में शूटिंग का अनुभव
दरअसल, नानी हाल ही में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कोल माइंस में शूटिंग का अनुभव साझा किया। बकौल नानी, "फिल्म के लिए शूटिंग करना वाकई मुश्किल था, क्योंकि इसका बैकड्रॉप तेलंगाना में गोदावारिखानी के नजदीक सिंगरेनी कोल माइंस का है। वहां कोयले की डस्ट थी और उसके बीच शूओत करना बेहद मुश्किल था। डस्ट की वजह से सीने में जकड़न होने लगती थी। मैं सही से सो नहीं पाता था, लेकिन जब फिल्म पूरी हुई तो ऐसा लगा कि हर चीज़ महत्व रखती थी।"
कैरेक्टर में घुसने के लिए शराब पी
नानी आगे कहते हैं, "शूट के दौरान हमें परेशान होना पड़ा, लेकिन पैकअप के बाद जो चीजें सामने आईं, वे एकदम परफेक्ट थीं। हां, मैं इतना जरूर कहूंगा कि शूटिंग के दौरान स्थिति बिल्कुल भी मजेदार नहीं थी।"नानी ने इस दौरान यह भी कहा कि कैरेक्टर के अंदर घुसने के लिए उन्हें शराब पीकर शूटिंग करनी पड़ी थी। वे कहते हैं, "डायरेक्टर चाहते थे कि मेरी आंखें लाल दिखें, इसके लिए मैंने असल में शराब पी।"
पांच भाषाओं में रिलीज होगी नानी की ‘दशहरा’
बात फिल्म की करें तो इस फिल्म का अनाउंसमेंट अक्टूबर 2021 में किया गया था। यह एक पीरियड ड्रामा एक्शन एडवेंचर फिल्म है। फिल्म की कहानी वीरपल्ली के युवा बदमाश धारानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्तों के साथ कोयले की चोरी करता है। एक दिन चिन्ना नम्बी और उसकी गैंग धारानी पर एक ऐसी घटना का आरोप लगा देती है, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी। इसके बाद धारानी चिन्ना नम्बी और उसकी गैंग का खात्मा करने निकल पड़ता है। फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, साईं कुमार और ज़रीना वहाब की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
और पढ़ें…
राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का जमकर मजाक, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग
हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले 'सूरमा' भोपाली के 9 जबर्दस्त डायलॉग्स
बेटी न्यासा की बोल्डनेस पर आया अजय देवगन की बीवी काजोल का रिएक्शन, कह गईं इतनी बड़ी बात
पॉपुलर एक्टर ने उड़ाया SRK की 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' का मजाक, वीडियो गेम से की तुलना