
Prabhas Upcoming Movie The Raja Saab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के टीजर का इंतज़ार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। वैसे तो यह टीजर 16 मई को रिलीज होना है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले यह ऑनलाइन लीक हो गया है और इसने फिल्म के मेकर्स की नींद उड़ा दी है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे लेकर ना केवल नाराजगी जाहिर की है, बल्कि सख्त चेतावनी भी जारी की है। साथ फैन्स से गुजारिश की है कि वे पायरेटेड वर्जन ना देखें और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को प्रोटेक्ट करने में एकजुटता दिखाएं।
'द राजा साब' के टीजर लीक होने की खबर मिलते ही फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की। X पर की गई इस पोस्ट में फिल्म की टीम ने लिखा है, "सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिन भी हैंडल्स पर 'द राजा साब' का लीक्ड कंटेंट मिलेगा, उन्हें तुरंत ही सस्पेंड किया जाएगा। हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं और एक्सपीरियंस की रक्षा के लिए हमारे साथ खड़े होने की गुजारिश करते हैं। आइए जिम्मेदारी को समझें। सजग रहें।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'द राजा साब' का टीजर 16 जून को रिलीज किया जाना है। बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं रिलीज नहीं होगा, बल्कि देशभर के चुनिंदा थिएटर्स में भी इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि, अभी तक इसके शो टाइम और लोकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, मुरली शर्मा, अनुपम खेर, ज़रीना वहाब, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी देखी जा सकेगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।