The Raja Saab Teaser Leaked: रिलीज से 3 दिन पहले लीक हुआ प्रभास की फिल्म का टीजर, भड़के मेकर्स

Published : Jun 13, 2025, 04:17 PM IST
The Raja Saab Teaser

सार

The Raja Saab Teaser Update: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीज़र लीक होने की खबरों से हंगामा। मेकर्स ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और फैन्स से पायरेटेड वर्जन न देखने की अपील की है।

Prabhas Upcoming Movie The Raja Saab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' के टीजर का इंतज़ार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। वैसे तो यह टीजर 16 मई को रिलीज होना है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले यह ऑनलाइन लीक हो गया है और इसने फिल्म के मेकर्स की नींद उड़ा दी है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे लेकर ना केवल नाराजगी जाहिर की है, बल्कि सख्त चेतावनी भी जारी की है। साथ फैन्स से गुजारिश की है कि वे पायरेटेड वर्जन ना देखें और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को प्रोटेक्ट करने में एकजुटता दिखाएं।

'द राजा साब' का टीजर लीक होने पर भड़के मेकर्स

'द राजा साब' के टीजर लीक होने की खबर मिलते ही फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की। X पर की गई इस पोस्ट में फिल्म की टीम ने लिखा है, "सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिन भी हैंडल्स पर 'द राजा साब' का लीक्ड कंटेंट मिलेगा, उन्हें तुरंत ही सस्पेंड किया जाएगा। हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं और एक्सपीरियंस की रक्षा के लिए हमारे साथ खड़े होने की गुजारिश करते हैं। आइए जिम्मेदारी को समझें। सजग रहें।"

कब और कहां रिलीज होगा 'द राजा साब' का टीजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'द राजा साब' का टीजर 16 जून को रिलीज किया जाना है। बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं रिलीज नहीं होगा, बल्कि देशभर के चुनिंदा थिएटर्स में भी इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। हालांकि, अभी तक इसके शो टाइम और लोकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

'द राजा साब' फिल्म कब रिलीज होगी?

'द राजा साब' का निर्देशन मारुति ने किया है। टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, मुरली शर्मा, अनुपम खेर, ज़रीना वहाब, ब्रह्मानंदम और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी देखी जा सकेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, एक 600 करोड़ पार-3 ने कमाए 300Cr+
Thalapathy Vijay Vs Rajinikanth: नेट वर्थ में 170 करोड़ का अंतर, जानिए फीस में कौन-किस पर भारी?