पहला सीन ऐसा तो फिल्म कैसी होगी...KGF के डायरेक्टर 360 CR में बना रहे जबरदस्त मूवी एक्शन

Published : Feb 21, 2025, 09:19 PM IST
Upcoming Movie NTRNeel

सार

प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की नई फिल्म 'NTRNeel' की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो गई है। पहले ही सीन में 3000 जूनियर कलाकारों के साथ एक दंगे का सीन फिल्माया गया है। जूनियर एनटीआर मार्च में शूटिंग ज्वाइन करेंगे।

KGF फ्रेंचाइजी और 'सलार' फ्रेंचाइजी के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की तैयारी कर रहे हैं। वे जूनियर एनटीआर के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे वर्किंग टाइटल 'NTRNeel' दिया गया है। खास बात यह है कि ना केवल यह फिल्म बड़े बजट की होगी, बल्कि यह बड़े पैमाने पर भी बन रही है। इसकी शूटिंग गुरुवार से हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी में शुरू हो चुकी है और फिल्म के पहले सीन को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वह आपके रोमांच को और बढ़ा देगी।

3000 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ शूट हुआ पहला सीन

बताया जा रहा है कि प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले हो रहा है। मेकर्स इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा का शानदार सिनेमाई अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में इस फिल्म का पहला सीन शूट किया गया और खास बात यह है कि इसके लिए 3000 जूनियर आर्टिस्ट्स का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि यह एक दंगे का सीन है।

यह भी पढ़ें : शुरू होने से पहले ही बंद हुई सलमान खान की 500 करोड़ी फिल्म! जानिए क्या हुआ ऐसा

जूनियर एनटीआर मार्च में शूटिंग से जुड़ेंगे

रिपोर्ट्स की मानें तो 'RRR' के बाद ना केवल पैन इंडिया, बल्कि ग्लोबल स्टार बन चुके जूनियर एनटीआर पहले सीन में शामिल नहीं रहे। वे अगले शेडयूल में फिल्म शूट से जुड़ेंगे, जो मार्च में शुरू होगा। जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में रुक्मिणी वसंत और टोविनो थॉमस के जुड़ने की चर्चा भी ज़ोरों पर है। अगर यह सच है तो यकीन मानिए इस फिल्म का एक्शन अलग ही लेवल का होगा।

प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की फिल्म का बजट

अपुष्ट रिपोर्ट्स की मानें प्रशांत नील निर्देशित और जूनियर एनटीआर स्टारर इस अपकमिंग फिल्म का बजट 360 करोड़ रुपए होगा। इस फिल्म का टाइटल ड्रैगन हो सकता है और फिल्म को 9 जनवरी 2026 वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Chhaava स्टार विक्की कौशल की 7 महाफ्लॉप मूवी, चार 10 CR भी ना कमा सकीं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!