'Pushpa 2' के फर्स्ट लुक में अल्लू अर्जुन को पहचानना मुश्किल, गेटअप ऐसा कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

अल्लू अर्जुन और फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से सुपरस्टार का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। उन्हें जिस तरह का गेटअप दिया गया है, वह लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए पर्याप्त है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' (Pushpa 2: The Rule) से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शुक्रवार (7 अप्रैल) को रिलीज किया गया। खास बात यह है कि इस पोस्टर में सुपरस्टार को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। खुद अल्लू ने सोशल मीडिया पर अपनी झलक फैन्स को दिखाई है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "पुष्पा 2 : द रूल बिगिन्स।" उनका लुक देखकर उनके फैन्स हैरान हैं। लोग उन्हें फिल्म की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं और इसे लेकर उत्सुकता भी जता रहे हैं।

ऐसा है अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक 

Latest Videos

'पुष्पा 2 : द रूल' के फर्स्ट लुक पोस्टर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ढेर सारी ज्वैलरी पहनी हुई है और गले में नीबुओं की माला भी लटकाई हुई है। पहली नजर में उनका लुक काफी डरवाना और दिलचस्प लग रहा है। हालांकि, उनके इस गेटअप का मतलब क्या है? ये तो खुद अल्लू अर्जुन ही बता सकते हैं या फिर फिल्म के मेकर्स इसका खुलासा कर सकते हैं। वैसे फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से भी अल्लू अर्जुन का लुक साझा किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन। अगर उनका राइज निरंकुश था तो उनका रूल एपिक होने वाला है।"

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

अल्लू अर्जुन का पोस्टर देखने के बाद उनके एक फैन ने लिखा है, "भारतीय सिनेमा को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते आइकॉन स्टार।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "कोई भी दूसरा सुपरस्टार अपनी एंटीसिपेटेड मूवी के लिए ट्रांसजेंडर जैसा फर्स्ट लुक रिलीज करने की हिम्मत नहीं कर सकता। लेकिन अल्लू अर्जुन ने इसे स्टाइल और विश्वास के साथ किया। फर्स्ट लुक में पुष्पा राज की बोल्डनेस इंडस्ट्री में डेयरिंग के नए स्टैंडर्ड सेट करती है। इतिहास बनने जा रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "नेक्स्ट लेवल...रोंगटे खड़े हो गए।"

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

सुकुमार के निर्देशन में बन रही 'पुष्पा 2 : द रूल' का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। पहले यह फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होने वाली थी। लेकिन हाल ही में ऐसी ख़बरें आईं कि फिल्म को 2024 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की भी अहम भूमिका होगी।

और पढ़ें…

Pushpa 2 The Rule Teaser: अल्लू अर्जुन की फिल्म के टीजर ने खड़े किए लोगों के रोंगटे, यहां देखें VIDEO

6 स्टार्स के पास सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार, सलमान खान पर पड़ते हैं भारी

क्या 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो पर वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर? जानिए कॉमेडियन ने क्या कहा?

इस दिन आएगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, भाई ने खुद किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts