'तुम्हारे प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगे', BJP में शामिल होने की ख़बरों के बीच सुपरस्टार को मिले धमकी भरे लेटर

किच्चा सुदीप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ना केवल धमकी भरे पत्रों के बारे में बात की है, बल्कि यह भी बताया है कि वे भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने साफतौर पर यह कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) भारतीय जनता पार्टी का दामन थामकर राजनीति में आ सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। इस बीच 'विक्रांत रोणा' जैसी फिल्मों के एक्टर को दो धमकी भरे लेटर मिले हैं, जिनमें उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने की बात कही गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में सुदीप के दोस्त और प्रोड्यूसर जैक मंजू ने बेंगलुरु के पुत्तनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धार 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 504( इरादतन बेइज्जती) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

सुदीप ने दिया रिएक्शन

Latest Videos

कहा जा रहा है कि सुदीप को भेजे गए ये धमकी भरे पत्रों में बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। सुदीप ने भी एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान इन पत्रों के बारे में बात की है। सुदीप ने कहा, "उन्होंने लेटर पोस्ट किए, क्योंकि उन्हें एड्रेस पता था। फिल्म बिरादरी में दोस्त भी होते हैं और दुश्मन भी। इसका पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म बिरादरी के ही किसी शख्स की करतूत है। यहां तक कि मैं जानता हूं कि यह कौन है? लेकिन फिलहाल मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा। मैं चुप नहीं रहूंगा, बाद में इस मामले की गहराई से जांच करूंगा। लेटर्स को सही तरीके से डील किया जाएगा। मैं इसका जवाब जरूर दूंगा, क्योंकि दूसरों को सबक मिलना चाहिए। बस इतना जान लीजिए कि मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं।"

BJP जॉइन करने पर क्या बोले

दूसरी ओर सुदीप ने BJP जॉइन करने के कयासों पर भी प्रतिक्रिया दी है। उनकी मानें तो वे कर्नाटक चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। हालांकि, उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। उनके मुताबिक़, वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोमई के लिए मैदान में उतरेंगे। बकौल किच्चा, "यह पार्टी के बारे में नहीं है। कई लोग हैं, जिन्होंने मुझे जिंदगीभर सपोर्ट किया है और उनमें से एक बोमई भी हैं। मैं आज यहां उनके लिए आया हूं, पार्टी के लिए नहीं। मैंने उनसे कहा है कि मैं उनके लिए भाजपा का प्रचार करूंगा।" हिंदी भाषा में 'फूंक', 'रक्त चरित्र', 'रण' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों में नजर आए किच्चा सुदीप पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'विक्रांत रोणा' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

और पढ़ें…

'सीता रामम' की एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर लगाई इंटरनेट पर आग, भड़के लोग बोले- यह हमारी सीता नहीं है

VIRAL VIDEO: प्रिटी जिंटा ने भिखारी को किया नजरअंदाज़, भड़के इंटरनेट यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

19 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत से जब दुनिया हो गई थी SHOCKED

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts