Pushpa 2 Teaser : धमाका करने आ रहे अल्लू अर्जुन, मेकर्स ने दिया साउथ स्टार के चाहनेवालों को सरप्राइज

Published : Apr 05, 2023, 01:16 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 01:45 PM IST
allu arjun pushpa 2 promo

सार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टीजर रिलीज कर मेकर्स ने फैन्स में एक्साइटमेंट बर दिया है। रिलीज हुए टीजर में मारधाड़, पुलिस फाइरिंग, आगजनी दिखाई जा रही है। साथ ही मेकर्स ने हिंट देकर फैन्स से पूछा कि आखिर पुष्पा कहां हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के मेकर्स के फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक टीजर रिलीज किया है। महज 20 सेकंड के इस टीजर में अल्लू अर्जुन की इंटेन्स झलक देखने को मिल रही है। साथ ही इसमें आगजनी, मारधाड़, पुलिस फाइरिंग के साथ देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन तिरुपति जेल से फरार हो गए हैं। जेल से भागने के बाद वह कहां गए इसका जवाब 7 अप्रैल को मिलेगा को शाम 4 .05 बजे मिलेगा। मेकर्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा द सर्च एंड सून। आपको बता दें कि फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।

 

 

450 करोड़ के बजट में तैयार हो रही पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को 450 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार है। हाल ही में खबर आई थी कि डायरेक्टर फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं है इसलिए इसकी शूटिंग रोक दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पर नए सिरे से काम किया जाएगा और करीब 3 महीने बाद इसका शूट दोबारा शूट होगा। कहा तो यह भी जा रही है कि पुष्पा 2 जो इसी साल ही रिलीज होने वाली अब 2024 में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज और शूटिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

धमाकेदार रहा अल्लू अर्जुन की पुष्पा का फर्स्ट पार्ट

आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा का पहला पार्ट दिसंबर 2021 में रिलीज हुआ था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 373 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म के बाद से ही साउथ एक्टर के फैन्स इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे है। फिल्म के दूसरे पार्ट में रश्मिका मंदाना और साई पल्लवी लीड रोल में है। वहीं फिल्म में अल्लू अर्जुन विजय सेतुपति और फहाद फाजिल से पंगा देते नजर आएंगे। बता दें कि अल्लू फिलहाल इसी फिल्म पर फोकस किए हुए है।

 

ये भी पढ़ें...

इसलिए नेशनल क्रश कहलाती हैं रश्मिका मंदाना, 8 PHOTOS से समझिए सब कुछ

दिव्या भारती की मौत के बाद अटक गई थी 8 फिल्में, इन हीरोइनों को मिला चांस, इतनी हो पाई HIT

झटका : 450 Cr की अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 अचानक पोस्टपोन, मेकर्स को इसलिए लेना पड़ा बड़ा फैसला

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस