रजनीकांत ने अंधा कानून के अलावा 22 और हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनके नाम हैं जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी जर्नादन, महागुरु, गिरफ्तार, बेवफाई, भगवान दादा, दोस्ती दुश्मनी, डाकू हसीना, इंसाफ कौन करेगा, उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी, चालाबाज, फरिश्ते, शांति क्रांति, त्यागी, इंसानियत के देवता, आतंक ही आतंक, बुलंदी।