
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के एक्टेंड कैमियो है और उनके साथ विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत (Vikranth) लीड रोल में हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींच रही है। फिल्म में रजनीकांत लगभग 40 मिनट तक दिखाई दे रहे हैं। लाल सलाम को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है और यह फिल्म दुनियाभर में 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को रियल लाइफ कहानी से प्रेरित बताया जा रहा, यह फिल्म क्रिकेट ड्रामा 1980 के दशक पर आधारित है। सेंथिल, जीविता राजशेखर, धन्या बालकृष्ण सहित अन्य भी फिल्म में है। फिल्म को देखने के बाद फैन्स का उत्साह देखने लायक है।
फैन्स ने किया रजनीकांत की लाल सलाम का रिव्यू
जेलर के बाद रजनीकांत ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ गए हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी तमिल फिल्म लाल सलाम को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म देखने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। सभी का कहना है कि थलाइवा एक फिर ब्लॉकबस्टर मूवी के साथ आए हैं। एक ने लिखा- पहला हाफ गुड और दूसरा हाउ ब्रिलियंट,#Rajinikanth. एक ने लिखा- शोटाइम - #लालसलाम, ऐश्वर्या से एक सशक्त कहानी की उम्मीद है। जेलर के बाद सुपरस्टार #रजनीकांत को ऑनस्क्रीन देखने के लिए उत्साहित हूं।
लाल सलाम को फैन्स 2024 की बेस्ट मूवी
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम को कई फैन्स 2024 की सबसे बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। एक ने लिखा- #थलाइवर की भूमिका एक विस्तारित कैमियो से भी लंबी है और उन्होंने इसमें काफी धमाल मचाया है। एक अन्य ने लिखा- लाल सलाम आज से स्क्रीन पर जगमगा उठेगा! फिल्म देखने से न चूकें। एक बोला- मेगा ब्लॉकबस्टर लाल सलाम, हैट्सऑफ और भगवान आपको आशीर्वाद दें थलाइवा, आप सालों से सदाबहार सुपरस्टार हैं, जयहिंद।
ये भी पढ़ें...
6 फिल्मी कपल की दास्तान-ए-मोहब्बत, 1 ने नकली रिंग पहना किया था प्रपोज
2024 बिग फेस्टिवल रिलीज, 8 फिल्मों का धमाका, 5वें नंबर वाली संग क्लैश