शराब के पैसे नहीं दिए तो बेटे ने एक्ट्रेस को पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कासम्माल पत्नी से तलाक के बाद से उनके साथ ही रह रहा था। उसे शराब की लत लग चुकी थी और वह अक्सर इसके लिए उनसे पैसे मांगता था। 4 फ़रवरी को जब कासम्मल ने शराब के पैसे नहीं दिए तो उसने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस कासम्माल (Kasammal) के बेटे को पी. नमकोदी (P Namakodi) को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 52 साल के पी. नमकोदी अपनी मां और एक्ट्रेस कासम्माल की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, घटना मदुरै शहर के उसिलामपट्टी के पास अनायुर की है। गौरतलब है कि 4 फ़रवरी 2024 (रविवार) को कासम्माल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अब पुलिस इस मामले में कासम्माल के बेटे को अरेस्ट कर लिया है।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो कासम्माल को मार डाला

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कासम्माल और उनके बेटे पी. नमकोदी के बीच विवाद शराब के लिए पैसों को लेकर हुआ था। झगड़े के दौरान पी. नमकोदी ने अपनी मां को पीटना शुरू किया और तब तक पीटता रहा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। 4 फ़रवरी को दोपहर 3 बजे कासम्माल का घटना स्थल पर ही निधन हो गया।

पत्नी से अलग होने के बाद मां के साथ ही रह रहा था नमकोदी

बताया जा रहा है कि कासम्माल का बेटा पी. नमकोदी 15 साल पहले पत्नी से अलग हो गया था और अपनी मां के साथ ही रह रहा था। उसे शराब की लत लग चुकी थी और उसकी मां से पैसों की मांग बढ़ती ही जा रही थी। घटना वाले दिन उसने मां से शराब के लिए पैसे मांगे। लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। इसके बाद उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और मौत होने तक उन्हें पीटता रहा। ख़बरों के मुताबिक़, उसके कासम्माल को मारने के लिए लकड़ी के डंडे का इस्तेमाल किया था। घटना के बाद उसिलामपट्टी तलूक पुलिस मौके पर पहुंची और दिग्गज एक्ट्रेस की लाश कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। साथ ही मामले में जांच शुरु की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ नमकोदी को अरेस्ट कर लिया है और उसे रिमांड पर ले लिया है। बता दें कि कासम्माल और उनके पति बालासामी के चार बच्चे हैं। 

इस तमिल फिल्म में नज़र आई थीं कासम्माल

कासम्माल ने तमिल फिल्म 'Kadaisi Vivasayi' में महत्वपूर्ण रोल निभाया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति और योगी बाबू की मुख्य भूमिका थी। एम. मनिकंदानी निर्देशित इस फिल्म में कासम्माल ने विजय सेतुपति की मान का रोल निभाया था।

और पढ़ें…

मशहूर रैपर का सेमी न्यूड वीडियो हुआ वायरल, देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

देश का सबसे महंगा स्टार, अगली फिल्म में हर मिनट एक करोड़ रुपए ले रहा!

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts