जेलर 2 में रजनीकांत की जबरदस्त वापसी, ताबड़तोड़ एक्शन से हिलाएंगे बॉक्स ओफिस

Published : Jan 14, 2025, 11:04 PM IST
Rajinikanth Movie Jailer 2 Teaser

सार

सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर 2' का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज़ हो गया है। 4 मिनट के इस प्रोमो में रजनीकांत एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर 2' का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर दिया गया है। 4 मिनट के इस प्रोमो में रजनी का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स ने इसका प्रोमो जारी किया। फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने भी टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत का आभार व्यक्त किया है।

नेल्सन ने शेयर किया ‘जेलर 2’ का प्रोमो

नेल्सन दिलीप कुमार ने अपनी पोस्ट में अनाउंसमेंट टीजर जारी करते हुए लिखा है, "इकलौते सुपरस्टार थलाइवर रजनीकांत सर और मेरे पसंदीदा सन पिक्चर्स कलानिधिमारन सर और मेरे सबसे अजीज दोस्त अनिरुद्ध रविचंदर (संगीतकार) के साथ अपनी अगली फिल्म 'जेलर 2' का ऐलान करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है। मैं अपनी टीम के विजय कार्तिक कनन, निर्मल, किरणDRK, पल्लवी सिंह, चेतन, शिवम सी. कबिलान, सुरेन का शुक्रिया अदा करता हूं।"

 

 

यह भी पढ़ें : वो एक नाम जिस पर धड़ाधड़ बनी 10 फ़िल्में, लेकिन HIT बस इतनी हो पाईं!

धमाकेदार है 'जेलर 2' का अनाउंसमेंट प्रोमो

4 मिनट के प्रोमो की शुरुआत नेल्सन दिलीपकुमार और अनिरुद्ध रविचंदर के साथ होती है। दोनों आराम कुर्सी पर बैठे आराम कर रहे हैं और नई स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं। इसी बीच कुछ लोगों को गोली लगने और कुल्हाड़ी से मारे जाने की घटना से वे चौंक जाते हैं। धीरे -धीरे फ्रेम में रजनीकांत की एंट्री होती है, जिनके हाथ में गन है। वे बताते हैं कि पूरे खून-खराबे के पीछे वे ही हैं। टीजर के अंत में रजनीकांत दुश्मनों पर बम विस्फोट करते हैं और खुद का इंट्रोडक्शन टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में देते हैं। वे कहते हैं, "रुको टाइगर का हुकुम।" हालांकि, टीजर में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें : आ गई रिलीज डेट, जानिए कब आएगा शाहिद कपूर की 'Deva' का धमाकेदार ट्रेलर?

बता दें कि 'जेलर' का पहला पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था, जिसने भारत में नेट 348.55 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 604.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी