रिलीज से पहले ही पवन कल्याण की फिल्म 'OG' ने बंपर कमाई, कूट लिए इतने करोड़!

Published : Jan 14, 2025, 05:41 PM ISTUpdated : Jan 14, 2025, 06:18 PM IST
OG OTT

सार

पवन कल्याण की फिल्म 'OG' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। डील लगभग 90-100 करोड़ की बताई जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और तेलंगाना के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'OG' का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच इस फिल्म से जुड़ी एक्साइटिंग इन्फॉर्मेशन सामने आई है। यह इन्फॉर्मेंशन इसके OTT राइट्स को लेकर है। फिल्म के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई गई है। हालांकि, 'OG' पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिर इसकी स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की जाएगी।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने खरीदे पवन कल्याण के ‘OG’ ले राइट्स

14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ के आधिकारिक X हैंडल से लिखा गया, "OG वापस लौट आया है और हर कोई गर्मी महसूस करने वाला है। OG थिएटर में रिलीज के बाद तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" इसके साथ फिल्म से पवन कल्याण का पोस्टर भी शेयर किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiyaa 3 की हीरोइन ने खरीदी इतनी महंगी कार, जितनी उनकी फीस भी नहीं!

नेटफ्लिक्स ने कितने में खरीदे पवन कल्याण की OG के राइट्स?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'OG' के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया ने मोटी रकम अदा की है। बताया जा रहा है कि यह रकम 90-100 करोड़ के बीच हो सकती है। जाहिरतौर पर नेटफ्लिक्स के साथ हुआ फिल्म का यह सौदा इसके प्रति लोगों के एक्साइटमेंट को और बढ़ाने वाला है। यह हाल के समय में हुई सबसे बड़ी डील्स में से एक हो सकती है।

यह भी पढ़ें : कोई Miss India, कोई Miss World, पर बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं ये 8 हीरोइन

थिएटर्स में कब रिलीज होगी 'OG'

'OG' से पवन कल्याण तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इससे पहले उन्हें 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रो' में देखा गया था, जो ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। सुजीत के निर्देशन में बनी 'OG' में पवन कल्याण के अलावा प्रियंका मोहन, इमरान हाशमी, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 27 सितम्बर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी