Kannada Actress Ranya Rao ने कैसे छुपाया 14.8 किलो सोना, आखिर पकड़ी कैसे गई?

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 14 किलो सोना तस्करी करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। DRI अधिकारी महीनों से एक्ट्रेस पर नज़र रखे हुए थे। उनके पिता DGP रामचन्द्र राव ने उनसे किनारा कर लिया है।

Kannada Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case. कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वे DGP (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचन्द्र राव की बेटी हैं। एक्ट्रेस के पास से 14 किलो सोना बरामद हुआ है। सवाल यह उठता है कि रान्या राव ने आखिर इतना ज्यादा सोना छुपाया कैसे और कैसे अब तक वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहीं। अब इस मामले में बड़ा और चौंकाने वाला दावा आमने आया है।

Ranya Rao ने कैसे छुपाया 14 किलो सोना?

रान्या राव को जब पकड़ा गया तो उनके गुप्त बेल्ट में 14 किलो गोल्ड बार और 800 ग्राम के आभूषण मिले। कोर्ट ने एक्ट्रेस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि DRI (Directorate of Revenue Intelllegence) ऑफिसर्स जनवरी 2025 से लगातार गल्फ देशों में एक्ट्रेस की 10 से ज्यादा यात्राओं के कारण उन पर नज़र रखे हुए थे। दिलचस्प बात है कि बीते 15 दिनों में उनकी चार यात्राएं हुईं और चारों में उन्होंने एक ही तरह की ड्रेस पहनी हुई थी, ताकि वे कथित बेल्ट को छुपा सकें। जांचकर्ताओं को शक है कि एक्ट्रेस ने इसके लिए प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। क्योंकि प्रोटोकॉल ऑफिसर ने उनसे मुलाक़ात की, उन्हें बाहर निकाला और एक सरकारी गाड़ी ने उन्हें बैठाया गया, ताकि वे रुटीन चेकअप से बच सकें।

Latest Videos

Ranya Rao के पिता का रिएक्शन

रान्या राव के पिता DGP रामचन्द्र राव ने अपनी बेटी से किनारा कर लिया है। उनकी मानें तो चार महीने पहले जब रान्या की शादी हुई, उसके बाद वे घर नहीं आईं। बता दें कि 2014 में जब रामचन्द्र राव IGP थे, तब मैसूर पुलिस को नकदी के दुरपयोग को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा था और इसकी जांच भी हुई थी।

किन फिल्मों में किया रान्या राव ने काम?

रान्या राव साउथ इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कन्नड़ फिल्म 'Maanikya' से डेब्यू किया था, जो 2014 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे तमिल की 'Wagah' (2016) और कन्नड़ की 'Pataki' (2017) में नज़र आ चुकी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'