'पुष्पा' संग वो सीन देने में बुरा था 'श्रीवल्ली' का हाल, खुद किया यह खुलासा

Published : Dec 23, 2024, 02:26 PM IST
Rashmika Mandanna Peelings Song

सार

'पुष्पा 2' के हिट गाने 'पीलिंग्स' में रश्मिका और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने धूम मचाई है। लेकिन रश्मिका ने खुलासा किया है कि इस गाने की शूटिंग उनके लिए आसान नहीं थी। जानिए क्या थी वजह।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही 'पुष्पा 2 : द रूल' में श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना की खूब तारीफ़ हो रही है। उन्होंने ना केवल इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की है, बल्कि उनके डांस परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है। खासकर 'पीलिंग्स' सॉन्ग में 42 साल के अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री के लोग कायल हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका के लिए यह गाना शूट करना और अल्लू अर्जुन के साथ ऐसे रोमांटिक सीन देना आसान नहीं था। इस तरह के सीन करते हुए वे काफी असहज महसूस कर रही थीं। खुद रश्मिका ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

रश्मिका मंदाना ने शेयर किया 'पीलिंग्स' गाने का अनुभव

28 साल की रश्मिका मंदाना ने Galatta Plus से बातचीत के दौरान 'पीलिंग्स' गाने की शूटिंग का अनुभव शेयर किया। रश्मिका की मानें तो फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही इस गाने की शूटिंग की गई थी। उनके मुताबिक़, पूरा गाना 5 दिन में कंप्लीट हो पाया था। रश्मिका ने गाने की मुश्किलात के बारे में बताते हुए कहा कि रिहर्सल वीडियो देखने के बाद उन्होंने ऐसा महसूस किया कि वे अल्लू अर्जुन के ऊपर नाच रही थीं।

'पीलिंग्स' की शूटिंग के दौरान असहज क्यों थी रश्मिका?

रश्मिका ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वे असहज इसलिए थीं, क्योंकि उन्हें किसी के द्वारा हवा में उठाए जाने का फोबिया था और इस पूरे गाने में ज्यादातर यही हुआ है। वे कहती हैं, "ज्यादातर मुझे यही लगा कि मैं अल्लू अर्जुन सर के ऊपर डांस कर रही हूं। मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे खुद को उठाए जाने पर डर लगता है। जब लोग मुझे उठाते थे तो मैं बेहद असहज होती थी और यहां एक गाना है, जिसमें मुझे सिर्फ उठाया ही गया है। मेरे दिमाग में यह था कि मैं यह कैसे करूंगी।"

रश्मिका मंदाना ने डर के बावजूद क्यों किया गाना

रश्मिका के मुताबिक़, भले ही वे इस गाने को शूट करने में झिझक रही थीं। लेकिन फिल्म में इसकी जरूरत को महसूस करते हुए उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर अल्लू अर्जुन पर भरोसा कर इसे करने का फैसला लिया।

'पीलिंग्स' गाने की आलोचना पर भी बोलीं रश्मिका

जब 'पीलिंग्स' गाना रिलीज हुआ तो इसकी कोरियोग्राफी को ट्रोल किया गया। जब रश्मिका से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बारे में संदेह था तो उन्होंने कहा, "एक एक्टर के तौर पर मुझे पता है कि मैं यहां औरों को एंटरटेन करने और अपने डायरेक्टर को खुश करने के लिए हूं। मैं अपने डायरेक्टर से 'एक्सीलेंट' शब्द सुनने के लिए काम करती हूं। यह मेरी रोजी-रोटी है, जिसके लिए मैं यहां हूं। अगर मैं अपने रोल्स अलग करना शुरू करूंगी और इसके बारे में ज्यादा सोचूंगी तो मैं टाइपकास्ट होकर रह जाऊंगी और मैं यह नहीं चाहती हूं।"

बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का परफॉर्मेंस

5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की रफ़्तार से कमाई कर रही है। फिल्म 18 दिन में भारत में नेट 1062.6 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 1500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

और पढ़ें…

किसने किया अल्लू अर्जुन की उस भतीजी का रोल, जिसके लिए जान पर खेल गया 'पुष्पा'

देश की सबसे कमाऊ फिल्म बनी PUSHPA 2, 17 दिन में तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी