पिता के निधन से टूटी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, लिखा इमोशनल नोट

Published : Nov 29, 2024, 05:12 PM ISTUpdated : Nov 29, 2024, 05:29 PM IST
Samantha Ruth Prabhu

सार

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। सामंथा के पिता 67 साल के थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। इस बात का खुलासा सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। सामंथा हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बन्नी' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि, अब अचानक उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया।

सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'दिल टूटने वाला' इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम फिर दोबारा मिलेंगे'। वहीं सामंथा के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी सभी फैंस काफी परेशान हो गए हैं। वहीं लोग उन्हें इस कठिन समय में मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।

पिता के बारे में बात करते हुए सामंथा ने कही थी यह बात

सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जब मैं बड़ी हुई, तो मुझे अपनी पूरी लाइफ वैलिडेशन प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेरे पिता कुछ इस तरह के थे... मुझे लगता है कि हर भारतीय पेरेंट्स ऐसे ही होते हैं। उन्हें लगता है कि वो आपकी रक्षा कर रहे हैं, उन्होंने वास्तव में मुझसे कहा कि तुम इतनी होशियार नहीं हो। यह इंडियन एजुकेशन सिस्टम ही ऐसा है कि यहां हर कोई फर्स्ट आ जाता है। जब बचपन में मैं ऐसी बातें सुनती रही, तो मुझे लगने लगा कि मैं होशियार नहीं हूं और उतनी अच्छी नहीं हूं।'

सामंथा रुथ प्रभु की शादी टूटने से दुखी थे उनके पिता

आपको बता दें सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हुआ था। वहीं दोनों के अलग होने के कुछ दिन बाद सामंथा के पिता ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर सामंथा की शादी की कुछ फोटोज पोस्ट की थीं। उनके उस पोस्ट को देखकर लग रहा था, जैसे वो अपनी बेटी के तलाक के दुख से उबर नहीं पाए हों।

और पढ़ें..

ब्रेकअप के बाद मलाइका ने शुरू किया नया बिज़नेस!

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी