
Vishal-Sai Dhansika Engagement News: 48 साल के साउथ एक्टर विशाल को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि विशाल ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर साई धनशिका से शुक्रवार को सगाई की। उन्होंने सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। दोनों ही इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे जन्मदिन पर दुनियाभर के कोने-कोने से आई शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आज @saidhanshika के साथ परिवार के बीच हुई अपनी #सगाई की खुशखबरी शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं।#engagementday #aug29th #vishalsai #weddingoncards.
विशाल की मंगेतर साई धनशिका की बात करें तो वे तमिल सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने तमिल फिल्म थिरुडी (2006) से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान फिल्म पेरानमई (2009) और अरावन (2012) से मिली। उन्होंने मांजा वेलु, निल गवानी सेलाथे, अरावन, परदेसी, या या, थिरंथिडु सीसे, कबाली, एंगा अम्मा रानी, लाबाम, दक्षिना सहित कई फिल्मों में काम किया है। वे फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म योगी दा और अधीरष्टसाली की शूटिंग में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें... Nagarjuna की 7 सबसे कमाऊ फिल्में, टॉप 3 में से 2 इसी साल हुईं रिलीज
आपको बता दें कि विशाल और साई धनशिका पिछले 15 सालों से रिलेशनशिप में हैं। अब उन्होंने अपने इस रिश्ते को नाम दे दिया है। कपल ने मई 2025 में फिल्म योगी दा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था। इस मौके पर उन्होंने दोस्ती से प्यार तक के अपने सफर को भी बताया था। वहीं, शुक्रवार 29 मई को विशाल के जन्मदिन पर कपल ने सगाई की। ये सगाई विशाल के चेन्नई वाले घर पर हुई। इस मौके पर सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद थे।
कुछ वक्त पहले साई धनशिका ने विशाल के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए कहा था कि वो उनको 15 साल से जानती हैं। उनके मुश्किल वक्त में विशाल ने उनका साथ दिया। वहीं, विशाल ने कहा था कि साई को पार्टनर के रूप में पाकर वो बहुत खुश हैं। विशाल-साई के बीच करीब 12 साल का अंतर है। फिलहाल कपल की शादी की डेट रिवील नहीं की गई है। वहीं, परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों जल्दी ही शादी करने के मूड में और वेडिंग डेट भी आने वाले दिनों में रिवील की जाएगी।