साउथ सुपरस्टार यश अब जापान के थिएटर में मचाएंगे कोहराम ! रॉकी भाई की 'KGF चैप्टर 1' और 2 इस तारीख को हो रही रिलीज़

एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपरस्टार यश की बेहद सफल फिल्म फ्रेंचाइजी, केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है । साउथ इंडस्ट्री की इस मूवी को पूरे भारत में पसंद किया गया था। वहीं अब ये मूवी जापान में रिलीज़ होने जा रही है।

Rupesh Sahu | Published : Jul 10, 2023 4:14 PM IST / Updated: Jul 10 2023, 10:13 PM IST
18

पॉप्युलर फ्रेंचाइजी जापान में भी धूम मचाने के लिए तैयार है । भारत में सबसे सफल मूवी में शुमार की जाने वाली   KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 इस महीने की 14  तारीख को जापान में रिलीज के लिए तैयार है।

28

होम्बले फिल्म्स ने यश उर्फ रॉकी भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिसमें एक्टर जापान में अपनी मूवी रिलीज की जानकारी शेयर करने पर एक्साइटेड हैं।  

 

38

वीडियो में, यश को जापानी ऑडियंस को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है।  रॉकी भाई ने  कहा गया कि उनके देश ( जापान)  में केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है।

48

केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है ।   केजीएफ चैप्टर 1 2018 और इसका दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दोनों फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।

58

केजीएफ की रिलीज के बाद यश के लुक को लेकर यूथ क्रेजी हैं। उनकी हेयर स्टाइल और दाढ़ी को लोग कॉपी कर रहे हैं।

68

केजीएफ की रिलीज के बाद  यश एक फैशन आइकॉन के रूप में उभरे हैं । फैंस के बीच उनकी इमेज गरीबों का मसीहा के रूप में बन चुकी है।

78

जापान में केजीएफ की रिलीज के बीच होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में प्रशांत नील के डायरेक्शन में प्रभास स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलार' के एक रोमांचक टीज़र के साथ दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। 

88

होम्बले फिल्म्स के नेक्सट प्रोजेक्ट के लिए फैंस बेसब्री से 28 सितंबर 2023 का इंतज़ार कर रहे हैं। दर्शक 'सालार' की रिलीज देखने के लिए एक्साइटेड हैं । रिपोर्ट के मुताबिक सालार मूवी केजीएफ फ्रेंचाइजी को कनेक्ट करेगी ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos