करोड़ों की प्रॉपर्टी और लाखों की कारों के मालिक हैं आर माधवन, रहते हैं ऐसे आलीशान घर में, INSIDE PHOTOS

R. Madhavan Birthday. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले आर माधवन 53 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर आपको उनकी प्रॉपर्टी, लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही उनके घर की इनसाइड फोटोज पर भी नजर डालते हैं...

Rakhee Jhawar | Published : May 31, 2023 12:45 PM IST / Updated: Jun 01 2023, 08:37 AM IST
19
आर माधवन के पास है 105 करोड़ की प्रॉपर्टी

आपको बता दें कि एक्टर आर माधवन के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह करीब 105 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं।

29
मुंबई के पॉश एरिया में रहते हैं आर माधवन

आपको बता दें कि आर माधवन मुंबई के पॉश एरिया में रहते हैं। उनका एक आलीशान घर है, जिसका इंटीरियर काफी शानदार है। 

39
व्हाइट थीम से सजा आर माधवन का आशियाना

आपको बता दें कि आर माधवन ने अपने घर को व्हाइट थीम से सजाया है। उनके घर के इंटीरियर की थीम सफेद है, जो दिखने में काफी शानदार है।

49
बेहतरीन लिविंग एरिया

आर माधवन के घर का लिविंग एरिया भी देखने लायक है। इसे भी उन्होंने सफेद थीम से सजाया और यहां लगे सोफे के रंग भी सफेद ही हैं।

59
खूबसूरत टेरिस गार्डन

आर माधवन ने अपने घर में एक टेरिस गार्डन भी बनाया है, जिसकी दीवारें भी सफेद थीम पर ही हैं। जहां पर लॉन है और काफी बड़ा सीटिंग एरिया है।

69
लाखों की कीमत की कारें हैं आर माधवन के पास

आर माधवन को कारों का बहुत शौक है। उनके गैजेर में बीएमडब्यू, ऑडी, रेंज रोवर जैसी कारें खड़ी हैं। इन कारों की कीमत लाखों में है।

79
बाइक्स के दीवाने हैं आर माधवन

आर माधवन बाइक्स के दीवाने हैं। BMW K1600 GTL दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स में से एक है और आर माधवन ने इसे लगभग 28.75 लाख में खरीदा था। वे रोडमास्टर क्रूजर के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 46 लाख रुपए है।

89
एक फिल्म के लिए इतना चार्ज करते हैं आर माधवन

आर माधवन एक फिल्म में काम करने 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कुछ में वह फिल्म की कमाई में से अपना प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं। इसके अलावा वह एंड्रोसमेंट्स के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं।

99
आर माधवन की अपकमिंग फिल्में

बात आर माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वह ज्यादातर साउथ की फिल्मों में ही नजर आएंगे। वे मिथरन आर जवाहर की अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसके अलावा एस शंकरन नायर की बायोपिक और जीडी नायडू की अनटाइटल बायोपिक में काम कर रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म अमरिकी पंडित की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें…

बजट तय ना हीरोइन, फिर भी FLOP प्रभास की इस मूवी ने मारा तगड़ा शॉर्ट

बिना मेकअप दिखी मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर खिली खुशी का क्या है राज ?

दिल संभालकर देखें श्वेता तिवारी का अब तक का सबसे बोल्ड और हॉटी लुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos