Adipurush: खतरे में प्रभास की फिल्म, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पीछे खींचे हाथ, इस जगह नहीं मिल रहे खरीदार

Adipurush Struggling For Distributors In Andhra Pradesh: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर रिलीज से पहले ही खतरों मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को आंध्र प्रदेश के कुछ रीजन्स में डिस्ट्रीब्यूटर्स को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है।

 

Rakhee Jhawar | Published : Jun 8, 2023 11:07 AM IST / Updated: Jun 08 2023, 05:12 PM IST

17
16 जून को रिलीज हो रही Adipurush

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। वहीं, मेकर्स भी फिल्म को लेकर काफी एक्साइडटेड नजर आ रहे हैं।

27
आदिपुरुष मेकर्स कर रहे हिंदी-तेलुगु बेल्ट से ज्यादा कमाई की कोशिश

फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स हिंदी और तेलुगु बेल्ट से ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रभास टॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं और उनकी हर फिल्म की भारी मांग रहती हैं। कुछ ट्रेड साइट की मानें तो कहा जा रहा है कि तेलुगु वर्जन मुश्किल में है क्योंकि टॉप डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को ज्यादा दरों पर खरीदना नहीं चाहते हैं।

37
तेलुगु निर्माता दिल राजू ने पीछे खींचे हाथ

पीपुल मीडिया फैक्ट्री (पीएमएफ) ने फिल्म के थोक तेलुगु अधिकार 170 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि तेलुगु निर्माता और वितरक दिल राजू वितरण अधिकार खरीदने से पीछे हट गए क्योंकि पीएमएफ निजाम और उत्तराखंड के लिए एक बड़ी राशि चाहता था।

47
पीपल मीडिया फैक्ट्री नहीं कर पा रही 50 करोड़ वसूल

ट्रैक टॉलीवुड का कहना है कि पीपल मीडिया फैक्ट्री 50 करोड़ रुपए वसूल नहीं कर पा रही है क्योंकि टॉप वितरक फिल्म Adipurush को खरीदने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि कंपनी इतनी बड़ी रकम की मांग कर रही है, जो संभव नहीं है। पीएमएफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें अभी तक फिल्म पर खर्च किए गए 170 करोड़ में से 50 करोड़ भी वसूल नहीं हुए हैं।

57
आदिपुरुष को लेकर संभलकर चल रहे वितरक

मैत्री मूवी मेकर्स ने 50 करोड़ रुपए में निजाम के अधिकार खरीदे हैं। सीडेड अधिकार 17.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं। इससे प्रोडक्शन कंपनी को 52.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। प्रभास की आखिरी फिल्म राधे श्याम बुरी तरह पिट गई। आचार्य और लाइगर जैसी अन्य फिल्में भी वितरकों के लिए भारी नुकसान लेकर आईं। यह देखकर वे संभलकर चल रहे हैं।

67
आदिपुरुष को नहीं मिल रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स

प्रभास की आदिपुरुष को डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिल रहे हैं। तेलुगु बाजार प्रभास के लिए सबसे बड़ा है। नॉर्थ में फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि पहले वीकेंड में ही फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी।

77
रामायण पर बेस्ड हैं प्रभास की आदिपुरुष

आपको बता दें कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर बेस्ड हैं। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश बने हैं। 700 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

आखिर कौन है सलमान खान के BIGG BOSS OTT 2 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट ?

अक्षय कुमार को Gay समझने वाली सास डिंपल कपाड़िया आखिर कहां है और क्या कर रही आजकल

शिल्पा शेट्टी का नुस्खा अपना पा सकते हैं स्लिम फिगर,बस करना होगा 1 काम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos