Sreenivasan Passed Away: दिग्गज एक्टर का 69 की उम्र में निधन, 200 + फिल्मों में आए थे नज़र

Published : Dec 20, 2025, 09:41 AM ISTUpdated : Dec 20, 2025, 09:58 AM IST
Sreenivasan

सार

मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर, लेखक और डायरेक्टर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में त्रिपुनिथुरा तालुक अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जहां हालत बिगड़ गई।

मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर श्रीनिवासन का निधन हो गया है। वे 69 साल के थे। त्रिपुनिथुरा के तालुक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शनिवार सुबह डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी विमला श्रीनिवासन मौजूद थीं। श्रीनिवासन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर नामों में से एक थे। वे अपने पीछे 48 साल लंबा फ़िल्मी करियर छोड़ गए हैं। परिवार की बात करें तो पत्नी के अलावा उनके दो बेटे बेटे विनीत और ध्यान श्रीनिवासन हैं, जो मलयालम फिल्मों में काम करते हैं।

200 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आए थे श्रीनिवासन

श्रीनिवासन ने अपने 48 साल लंबे फ़िल्मी करियर में  200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया था। उनकी फिल्मों में कभी दर्शकों को हंसाया तो कभी सोचने को मजबूर किया। वे ऐसे एक्टर और फिल्ममेकर थे, जो लोगों की आम समस्याओं को हंसी-मजाक के साथ पर्दे पर उतार दिया करते थे। करियर में उन्हें 5 बार केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उनके निर्देशन में बनी फिल्म Chinthavishtayaya Shyamala ने बेस्ट फिल्म ऑन ऑदर सोशल इश्यूज का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उनकी पॉपुलर फिल्मों में Chinthavishtayaya Shyamala, Vadakkunokkiyanthram, Yavanika, Akkare Ninnoru Maran, Pattanapravesham और Aravindante Athidhikal आदि शामिल हैं।

1977 में श्रीनिवासन ने रखा था फिल्मों में कदम

श्रीनिवासन का जन्म 4 अप्रैल 1956 को थालास्सेरी के पास पटियाम में हुआ था। उन्होंने कथिरूर सरकारी स्कूल से स्कूलिंग की और फिर कॉलेज की पढ़ाई के लिए वे पझास्सीराजा एनएसएस कॉलेज गए। श्रीनिवासन ने फिल्म चैंबर इंस्टीट्यूट, मद्रास से फिल्म एक्टिंग में डिप्लोमा लिया। फिल्म इंडस्ट्री में उनका डेब्यू 1977 में पी. ए. बक्कर निर्देशित फिल्म 'मनिमुझकम' से हुआ था। 1984 में, उन्होंने फिल्म 'ओडारुथमवा अलारियुम' के लिए कहानी लिखी। 'वडक्कुनोक्कियंथ्रम' और 'चिंताविष्टया श्यामला' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर श्रीनिवासन ने फिल्ममेकिंग में बेहद पोपुलैरिटी हासिल की।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई