SS Ramamouli की नई फिल्म का ऐलान! प्रियंका चोपड़ा होंगी लीड हीरोइन?

Published : Jan 25, 2025, 03:32 PM IST
SS Rajamouli New Movie

सार

राजामौली ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे महेश बाबू के साथ फिल्म की शुरुआत का इशारा करते दिख रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म में शामिल होने की ओर इशारा किया है। SSMB29 1000 करोड़ के बजट में बन रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कई महीनों से ऐसी चर्चा है कि 'बाहुबली' और 'RRR' फेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू संग एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टेंटटिव टाइटल SSMB29 रखा गया है, जिसे महेश बाबू ने अपने करियर की 29वीं के रूप में साइन किया है। राजामौली की ताजा पोस्ट को लोग इसकी पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं। दरअसल, 51 साल के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जो काफी कुछ कह रहा है। राजामौली ने वीडियो में मजाकिया अंदाज़ में दिखाया है कि उन्होंने शेर को पिंजरे में बंद कर लिया है। इसके साथ वे एक पासपोर्ट भी दिखा रहे है। माना जा रहा है कि शेर के रूप में उन्होंने महेश बाबू को दिखाया है और जो पासपोर्ट वे दिखा रहे हैं, वह भी सुपरस्टार का ही है। इसके जरिए राजामौली यह बता रहे हैं कि अब महेश बाबू उनके साथ SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे।

महेश बाबू के कमेंट ने भी सब कह दिया

राजामौली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए महेश बाबू ने अपनी फिल्म 'Pokiri' का डायलॉग 'Okkasaari commit ayithe naa maata nene vinanu' लिखा है, जिसकी हिंदी अनुवाद है, 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दिया तो मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता।' महेश बाबू के इस कमेंट से भी यह स्पष्ट है कि अब वे राजामौली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इशारों-इशारों में फिल्म में अपनी एंट्री की पुष्टि कर दी है। उन्होंने राजामौली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "फाइनली।" गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की ओर इशारा किया था। माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में महेश बाबू संग रोमांस करती नज़र आएंगी।

यह भी पढ़ें : 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म, मेकर्स को लगा दिया 370 करोड़ का चूना!

 

 

1000 करोड़ के बजट में बन रही SSMB29

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SSMB29 देश की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसका निर्माण लगभग 1000 करोड़ के बजट में हो रहा है। फिल्म की कहानी राजामौली के पिता वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। हालांकि, अभी तक इसकी बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : वो मूवी जो 12 दिन में तीसरी बार रिलीज को तैयार, BO पर कर रही बंपर कमाई

राजामौली की पिछली दो फ़िल्में 1000 करोड़ क्लब में

राजामौली की पिछली दो फ़िल्में प्रभास, राणा दग्गुबती स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' और जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर 'RRR' वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 1788 करोड़ रुपए और 1230 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि SSMB29 भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धमाका करेगी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड