'बाहुबली' के लिए एसएस राजामौली ने लिया था 400 करोड़ का कर्ज! इंटरेस्ट रेट सुन घूम जाएगा माथा

फेमस कॉलमिस्ट मनोबाला विजयन के दावे से हर कोई हैरान है। उनका कहना है कि एसएस राजामौली ने 400 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर 'बाहुबली' फिल्म बनाई थी। हालांकि, इंटरनेट यूजर्स को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

Gagan Gurjar | Published : Jun 4, 2023 8:43 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) स्टारर 'बाहुबली' (Baahubali) फ्रेंचाइजी इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजीज में शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने के लिए इसके डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने सैकड़ों करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। खास बात यह है कि यह कर्ज जिस ब्याज दर पर लिया गया था, वह भी बेहद हाई थी। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि एक वायरल ट्वीट में ऐसा दावा किया जा रहा है, जो कि मशहूर कॉलमिस्ट मनोबाला विजयन ने किया है।

एसएस राजामौली को लेकर क्या लिखा विजयन ने?

मनोबाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, "एसएस राजामौली ने 'बाहुबली' पूरी करने के लिए साढ़े पांच साल के लिए 24 प्रतिशत ब्याज दर पर 400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।"

इंटरनेट यूजर्स ने उठाए विजयन के दावे पर सवाल

विजयन का दावा इंटरनेट यूजर्स के गले नहीं उतर रहा है। वे इसे फेक न्यूज बता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर राजामौली ने फिल्म के लिए लोन क्यों लिया, क्योंकि वे तो सिर्फ इस फिल्म के डायरेक्टर थे। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "शोबू यारलागड्डा प्रोड्यूसर हैं। राजामौली लोन क्यों लेंगे? झूठी न्यूज।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "क्या राजामौली ये जानते हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "भाई सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले जानकारी की दो बार जांच कर लें।" एक यूजर ने दावा किया है, "राणा (दग्गुबती) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शोबू ने 24 फ़ीसदी की ब्याज दर पर साढ़े पांच साल के लिए 180 करोड़ रुपए का लोन लिया था।"

‘बाहुबली’ के दोनों पार्ट्स ने मिलकर 2400 कोर्ड से ज्यादा कमाए

खैर, बात 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की करें तो इसकी पहली फिल्म 2015 में 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के नाम से आई थी, जिसने वर्ल्डवाइड लगभग 650 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म के दूसरे पार्ट 'बाहुबली : कन्क्लूजन' (2017) ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस करीब 1788 करोड़ रुपए कमाए थे। फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर एसएस राजामौली हैं और इसे अर्क मीडिया वर्क्स के बैनर तले शोबू यारलागड्डा ने इसे प्रोड्यूस किया था। फ्रेंचाइजी में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज, राम्या कृष्णन, नसर और तमन्ना भाटिया ने मुख्य किरदार निभाए थे।

और पढ़ें…

कौन है भारतीय मूल की मॉडल, जिसे 20 साल बड़े हॉलीवुड स्टार से हुआ प्यार!

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं ये 6 बंगाली एक्ट्रेस

Share this article
click me!