
SSMB29 Latest Update. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने अपनी नई फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल कर रहे हैं और इसका वर्किंग टाइटल SSMB29 रखा गया है। पहले से ही यह चर्चा है कि राजामौली की यह फिल्म दर्शकों को कभी ना महसूस किया गया अनुभव देगी। अब इस फिल्म के भव्य सेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, जिसे देखकर राजामौली और महेश बाबू के फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर SSMB29 के सेट की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता कि फिल्म के लिए हैदराबाद में काशी का ढांचा तैयार किया जा रहा है। तस्वीर में नज़र आ रहा सेट काफी बड़ा है। इसमें मंदिर नज़र आ रहे हैं और काशी के मणिकर्णिका घाट जैसी सीढियां भी दिख रही हैं। एक X यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "SSMB29 के सेट की लीक फोटो। एसएस राजामौली हैदराबाद में काशी रीक्रिएट कर रहे हैं। ओड़िसा शेड्यूल के बाद इस सेट पर शूटिंग शुरू की जाएगी।" हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
इसे पहले फ़रवरी में SSMB29 से महेश बाबू का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे सेट पर बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों में दिखाई दे रहे थे। उनके इस लुक को देख लोग अंदाजा लगा रहे थे कि वे इस जंगल एडवेंचर फिल्म में वे हनुमान से प्रेरित रोल निभा रहे हैं।
SSMB29 में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा बतौर एक्ट्रेस नज़र आएंगी। फिल्म में मलयालम फिल्मों के एक्टर-डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।