तमिल स्टार श्रीकांत ड्रग्स मामले में गिरफ्तार! क्या है पूरा मामला?

Published : Jun 23, 2025, 05:44 PM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 06:07 PM IST
Tamil Actor Srikanth

सार

रोजा कूटम फेम एक्टर श्रीकांत को चेन्नई पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। AIADMK के पूर्व पदाधिकारी प्रसाद के खिलाफ चल रही जांच के दौरान श्रीकांत का नाम सामने आया था।

तमिल एक्टर श्रीकांत को चेन्नई पुलिस ने अरेस्ट किया है। Roja Koootam जैसी तमिल फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर की गिरफ्तारी चेन्नई के चर्चित ड्रग्स मामले में हुई है। दरअसल, AIADMK के पूर्व नेता प्रसाद के खिलाफ ड्रग्स तस्करी की जांच के तहत श्रीकांत को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया। उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिससे यह साबित हुआ कि 46 साल के एक्टर ने नशीली दवाओं का सेवन किया था। श्रीकांत के खून में कोकीन की मात्रा पाई गई है। 

श्रीकांत के खिलाफ कैसे साबित हुआ ड्रग्स का मामला?

चेन्नई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (ANIU) ने श्रीकांत से पूछताछ की। फिर किल्पौक गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उनका सैंपल भेजा गया, जहां से उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पुलिस इस बात की जांच कर रही थी कि क्या श्रीकांत ने 12 हजार रुपए में एक ग्राम कोकीन खरीदी थी।

ड्रग्स मामले में कैसे सामने आया श्रीकांत का नाम

बताया जा रहा है कि एक AIADMK से निकाले गए नेता प्रसाद को चेन्नई में एक पब पार्टी से अरेस्ट किया गया था। जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल सामने आया और प्रसाद ने पूछताछ के दौरान श्रीकांत का नाम लिया। इसी के बाद चेन्नई के नुंगमबाक्कम पुलिस स्टेशन में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। खबरों के मुताबिक, प्रसाद ने ही श्रीकांत को उस ड्रग तस्कर से मिलवाया था, जिसके पास से कोकीन बरामद हुई थी। प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि उसने ही श्रीकांत को ड्रग्स दिया था।

श्रीकांत ने तमिल-तेलुगु फिल्मों में किया काम

श्रीकांत ने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'रोजा कूट्टम' फिल्म से डेब्यू किया था। यह फिल्म काफी हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'अप्रैल माधाथिल', 'पार्थिपन कनवु' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। श्रीकांत ने विजय की फिल्म 'नन्बन' में भी एक अहम भूमिका निभाई थी। उनकी पिछली फिल्म 'कोंजम कधल कोंजम मोदल' थी। इस फिल्म का निर्देशन के. रंगराजा ने किया था। इसमें श्रीकांत ने कार्तिक का किरदार निभाया था। श्रीकांत ने मलयालम फिल्म 'हीरो' में भी काम किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Review: कमज़ोर प्रभास तो दमदार संजय दत्त, जानिए कैसी है हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब'?
KGF ही नहीं इन 5 फिल्मों में दिखा यश का Toxic किरदार, हर जॉनर में फूंकी जान