नहीं रहे साउथ एक्टर-डायरेक्टर वेलु प्रभाकरन, 68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Published : Jul 18, 2025, 11:41 AM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 12:00 PM IST
Velu Prabhakaran Passed Away

सार

Velu Prabhakaran Passed Away: 68 वर्षीय निर्देशक वेलु प्रभाकरन का 17 जुलाई को चेन्नई में निधन हो गया। वो 10 दिनों से ICU में भर्ती थे। वहीं अब उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई को पोरुर में होगा।

Velu Prabhakaran Passed Away: साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर, एक्टर और सिनेमेटोग्राफर वेलु प्रभाकरन का 17 जुलाई को चेन्नई में निधन हो गया है। वो 68 साल के थे। इस बात की पुष्टि वेलु की टीम ने की है। उन्होंने बताया है कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वो पिछले 10 दिनों से आईसीयू में थे। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर को सुनकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सदमे में हैं। 

उनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई शाम पोरुर श्मशान घाट पर होगा। उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई की शाम से 20 जुलाई की दोपहर तक चेन्नई के वलसरवक्कम में पब्लिक्ली श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा।

कैसे हुआ वेलु प्रभाकरन के निधन का खुलासा

एक इंडस्ट्री ट्रैकर ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘दिग्गज तमिल फिल्म निर्माता वेलु प्रभाकरन का 68 साल की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण चेन्नई में निधन हो गया। प्रभाकरन अपनी सामाजिक रूप से उत्तेजक फिल्मों जैसे नलया मणिथन, कदवुल, कधल कढ़ाई के लिए जाने जाते थे, जहां उन्होंने नास्तिकता, जाति और कामुकता जैसे विषयों पर काम किया था।’

 

कौन थे वेलु प्रभाकरन ?

वेलु ने साल 1980 की फिल्म इवर्गल विथ्यसमानवर्गल से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर साल 1989 में उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। वेलु ने 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में एक्शन फिल्में बनाने में भी हाथ आजमाया। अपने पूरे करियर के दौरान, वेलु जाति व्यवस्था और कामुकता से जुड़ी नैतिकता पर सवाल उठाने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। निर्देशक के रूप में वेलु की आखिरी फिल्म 2017 में आई ओरु इयाक्कुनारिन कधल डायरी थी। वहीं एक्टर के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2025 में आई फिल्म गजाना थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Vara Prasad Garu: 70 के हीरो का जलवा, वसूली मोटी फीस-बाकियों को मिली इतनी रकम
Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: भौकाल मचा रही 70 साल के हीरो की मूवी, देखें कमाई