तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 33 साल तक फिल्मों में बतौर लीड हीरो काम करने वाले विजय अपने इस सफ़र को अलविदा कहते हुए इमोशनल हो गए। 51 साल के सुपरस्टार अब राजनीति पर फोकस करेंगे।
थलापति विजय ने मलेशिया में अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ऑडियो लॉन्च किया और ऐलान किया कि इस मूवी के बाद वे एक्टिंग से दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "मेरे लिए एक चीज़ मायने रखती है। लोग थिएटर्स में आते हैं और मेरे लिए खड़े रहते हैं। इस वजह से मैं अगले 30-33 सालों तक उनके साथ खड़ा रहने को तैयार हूं। विजय के इन फैन्स के लिए मैं सिनेमा से दूर जा रहा हूं।"
विजय एक्टिंग करियर को अलविदा कहते वक्त इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, "मुझे पहले दिन से ही हर तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा। वही पुरानी कहानी। लेकिन मेरे फैन्स मेरे साथ शुरुआत से ही खड़े रहे। 33 सालों तक लगातार मेरा साथ दिया। मैं सिनेमा में रेत का छोटा सा घर बनाने की उम्मीद लिए आया था। लेकिन आपने मुझे महल दे दिया। इसलिए जो फैन्स मेरे लिए खड़े रहे, मैं उनके लिए खड़ा रहूंगा। यह विजय एहसान का कर्ज चुकाएगा।"
35
ऑडियो लॉन्च के दौरान 'जन नायगन' गाने पर झूमे विजय
'जन नायगन' के ऑडियो लॉन्च के दौरान विजय ने फिल्म के 'कचहरी' गाने पर डांस किया तो वहां मौजूद उनके फैन्स ने तालियां बजाकर उन्हें चीयर किया। मलेशिया में हुए इस इवेंट के दौरान विजय के अलावा फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, प्रियामणि, म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर, गीतकार विवेक, शोबी मास्टर और शेखर मास्टर भी मौजूद भी रहे।
51 साल के थलापति विजय उस वक्त फिल्मों में आ गए थे, जब वे सिर्फ 10 साल के थे। 1984 में आई तमिल 'वेट्री' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उनकी पहली फिल्म थी। 1992 में बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 'Naalaiya Theerpu' आई। 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके विजय ने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम का ऐलान किया। अब आगे वे बतौर पॉलिटिशियन अपने करियर को आगे बढ़ाएंगी।
55
कब रिलीज होगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन'
'जन नायगन' तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एच. विनोद ने किया है। फिल्म में विजय, पूजा हेगड़े और प्रियामणि के अलावा बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और नरेन जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।