विजय Leo First Look, हाथ में हथौड़ा लिए दिखा साउथ सुपरस्टार का खौफनाक रूप, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Thalapathy Vijay Leo First Look.साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो का पहला लुक सामने आया है। डायरेक्टर ने विजय के जन्मदिन पर फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया है, जिसमें उनका खौफनाम रूप देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिलमों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) 49 साल के हो गए हैं। 22 जून को विजय के जन्मदिन के मौके पर फिल्म लियो (Leo) के डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया है। रिलीज किए पोस्टर में देखा जा सकता है कि विजय हथौड़े से किसी को पीटते नजर आ रहे हैं। खून और दांत हवा में उड़ गए और विजय वार करने के बाद काफी गुस्से में दिख रहे हैं। पोस्टर में शेर की जगह लकड़बग्घे को देखना थोड़ा अजीब लग रहा है। हर कोई जानता है कि फिल्म कश्मीर में सेट है, जो पोस्टर के बैकग्राउंड में साफ नजर आ रहा है। बा दें कि फिल्म में तृषा, संजय दत्त, मैसस्किन और गौतम मेनन लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।

 

Latest Videos

 

Thalapathy Vijay की लियो का पहला गाना होगा रिलीज

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही घंटों में फिल्म लियो का पहला गाना 'ना रेडी' भी रिलीज किया जाएगा। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा लिखे इस गाने को विजय ने खुद गाया है। लियो के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही है, जिनमें यह अफवाह भी शामिल है कि यह लोकेश कनगराज के सिनेमैट्रीक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें कमल हासन की विक्रम और कार्थी की कैथी शामिल हैं। यह भी अफवाह है कि लियो डेविड क्रोनेंबर्ग द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस की रीमेक है। फिल्म के पहले प्रोमो में हिंट दिया गया था कि विजय दो शेड्स वाला किरदार निभाएंगे। बता दें कि चॉकलेट बनाते हुए उनके मोंटाज को उनकी तलवार बनाते हुए क्लिप के साथ जोड़ा गया है।

19 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म लियो

थलापति विजय और लोकेश कनगराज की फिल्म लियो इसी साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़े कई रहस्यों का खुलासा, इसकी रिलीज के साथ ही होगा। विजय के अलावा फिल्म में तृषा और संजय दत्त है। फिल्म में संजय विलेन का किरदार निभआ रहे हैं। इसके पहले उन्होंने यश की फिल्म केजीएफ 2 में ऐसा ही रोल प्ले किया था।

 

ये भी पढ़ें...

Fees के मामले में देश में NO.1 ये साउथस्टार, पास है करोड़ों की संपत्ति

3 फिल्मों पर टिका है FLOP प्रभास का सबकुछ, कहीं बिगड़ ना जाए खेल

'देवर' से लगाया इस हसीना ने दिल, शादी की जिद्द में घरवालों तक से झगड़ी

कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर, किसे मिलती है सबसे कम Fees

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा