सुपरस्टार थलापति विजय ने फिल्मों से संन्यास किया है। वे तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। संभवतः रजनीकांत के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनकी ही है। जानिए दोनों स्टार्स की नेट वर्थ, फिल्मों और फीस आदि के बारे में...
रजनीकांत या थलापति विजय किसके पास ज्यादा प्रॉपर्टी
इंटरनेट पर उपलब्ध नेट वर्थ के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पाते हैं कि थलापति विजय के पास रजनीकांत से ज्यादा संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रजनीकांत के पास जहां तकरीबन 430 करोड़ रुपए की संपत्ति है तो वहीं विजय की नेट वर्थ लगभग 600 करोड़ रुपए है।
फिल्मों के लिए फीस की बात करें तो थलापति विजय यहां भी रजनीकांत पर भारी पड़ते हैं। विजय ने जहां अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायगन' के लिए कथिततौर पर 275 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं तो वहीं अपकमिंग फिल्म 'जेलर 2' के लिए रजनीकांत की फीस 200-230 करोड़ रुपए बताई जाती है।
35
रजनीकांत और विजय ने करियर में कुल कितनी फ़िल्में की?
राजनीकांत ने 1975 में रिलीज हुई 'Apoorva Rangangal' से डेब्यू किया था और अब तक वे 170 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। वहीं, थलापति विजय ने पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 की फिल्म 'वेट्री' में काम किया था। 1992 में लीड हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'Naalaiya Theerpu' आई। अभी तक वे 80 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।
अगर सबसे कमाऊ तमिल फिल्म के रिकॉर्ड की बात करें तो यह रजनीकांत के नाम है। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक़, 2018 में रिलीज हुई उनकी '2.0' तमिल की सबसे कमाऊ फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 675 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे नंबर पर विजय की 'Leo' है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 618 करोड़ रुपए हुआ था।
55
रजनीकांत Vs थलापति विजय : अपकमिंग फ़िल्में
रजनीकांत की अगली फिल्म 'जेलर 2' की संभावित रिलीज डेट 12 जून 2026 है। यह फिल्म 2023 में आई सुपरहिट फिल्म 'जेलर' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। उनकी एक अन्य फिल्म 'थलाइवर 173' 2027 में आएगी, जिसे सुंदर सी. डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।