वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे चिंरजीवी समेत ये बड़े स्टार्स

Published : Nov 06, 2023, 05:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में सात फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया । 5 नवंबर को हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इसमें चिरंजीवी समेत कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की ।

PREV
16

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी हाल ही विवाह के बंधन में बंधे थे। उनका वेडिंग रिसेप्शन K N कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद में हुआ ।

26

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ( Varun Tej and Lavanya Tripathi ) के वेडिंग रिसेप्शन में चिरंजीवी, सहित कई बड़े साउथ स्टार्स पहुंचे थे ।

36

वरुण तेज, लावण्या के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉप्युलर स्टार्स ने शिरकत की । इस रिसेप्शन में नागा चैतन्य, नागा बाबू कोनिडेला, पद्मजा कोनिडेला पहुंची थी ।

46

वरुण तेज, लावण्या को बधाई देने  भारतीय बेडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की ।

56

इस समारोह में पारुपल्ली कश्यप समेत कई और सेलेब्रिटी पहुंचीं थी। वेडिंग रिसेप्शन की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

66

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली में शादी की थी, दोनों की शादी की रस्में 30 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थीं।

Recommended Stories