वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे चिंरजीवी समेत ये बड़े स्टार्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने हाल ही में सात फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया । 5 नवंबर को हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इसमें चिरंजीवी समेत कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की ।

Rupesh Sahu | Published : Nov 6, 2023 12:26 PM IST
16

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी हाल ही विवाह के बंधन में बंधे थे। उनका वेडिंग रिसेप्शन K N कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद में हुआ ।

26

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ( Varun Tej and Lavanya Tripathi ) के वेडिंग रिसेप्शन में चिरंजीवी, सहित कई बड़े साउथ स्टार्स पहुंचे थे ।

36

वरुण तेज, लावण्या के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉप्युलर स्टार्स ने शिरकत की । इस रिसेप्शन में नागा चैतन्य, नागा बाबू कोनिडेला, पद्मजा कोनिडेला पहुंची थी ।

46

वरुण तेज, लावण्या को बधाई देने  भारतीय बेडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की ।

56

इस समारोह में पारुपल्ली कश्यप समेत कई और सेलेब्रिटी पहुंचीं थी। वेडिंग रिसेप्शन की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

66

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर को इटली में शादी की थी, दोनों की शादी की रस्में 30 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos