वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी के रिसेप्शन में जुटी साउथ इंडस्ट्री, देखें PHOTOS

Published : Nov 05, 2023, 11:54 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 12:36 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी का रिसेप्शन रविवार को हैदराबाद में होस्ट किया गया। रिसेप्शन पार्टी में साउथ इंडियन सिनेमा की कई हस्तियों ने पहुंचकर कपल को शुभकामनाएं दीं। देखें रिसेप्शन की तस्वीरें...

PREV
19

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में ग्रैंड एंट्री ली।

29

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन हैदराबाद के एन कन्वेंशन सेंटर में होस्ट किया गया था। 

39

साउथ इंडियन सिनेमा के कई पॉपुलर स्टार्स कपल को बधाई देने रिसेप्शन में पहुंचे।

49

साउथ इंडियन सिनेमा के सितारों और वरुण-लावण्या के करीबियों ने रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

59

अलू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अलू अरविंद ने फैमिली के साथ पहुंचकर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को बधाई दी। 

69

साउथ इंडियन एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के रिसेप्शन में मेहमान बने।

79

‘गीता गोविंदम’ जैसी फिल्मों में नजर आए सुब्बाराजू ने वरुण-लावण्या के रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

89

चाचा चिरंजीवी ने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

Recommended Stories